तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए बुधवार का दिन काफी भावुक करने वाला रहा। उन्होंने शानदार गेंदबाजी के दम पर नई टीम गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई। यह जीत उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दिलाई। वही टीम जिसके सिराज बीते सात साल से खेल रहे थे। बीते साल हुए मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने उन्हें रिलीज किया और गुजरात ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। बुधवार को अपनी पुरानी टीम के खिलाफ सिराज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को सिराज में इस मैच में एक अलग आग दिखाई। यह आग सिर्फ आरसीबी से ड्रॉप होने की नहीं थी।

टीम से बाहर होने की आग

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से कहा, “उसमें वह आग है। और कहीं न कहीं मुझे लगता है कि उसे दुख है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा नहीं था, और मैंने उसकी वह आग देखी। हम एक युवा तेज गेंदबाज से यही उम्मीद करते हैं। ‘हां, आपने मुझे नहीं चुना? अब मैं आपको दिखाता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह उसी तीव्रता के साथ जारी रहेगा और भारतीय टीम में वापसी करेगा।” सिराज ने आरसीबी के खिलाफ अपने स्पैल में चार ओवर में 19 रन देकर विकेट लिए। यह चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

सिराज को था दुख

सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया था। सिराज ने कहा था कि उन्हें शुरुआत में यकीन नहीं हुआ कि उन्हें ड्रॉप किया गया है। उन्होंने इस बात को समझा कि कप्तान रोहित शर्मा दुबई में ज्यादा स्पिनर्स के साथ खेलना चाहते थे और इसी वजह से उन्हें टीम में नहीं लिया गया। सिराज बुधवार को आऱसीबी के खिलाफ भी भावुक नजर आए।

सिराज ने मैच के बाद यह बात मानी। उन्होंने कहा, ‘ये काफी इमोशनल था क्योंकि मैंने सात साल तक आरसीबी के लिए खेला है। थोड़ी घबराहट और भाव थे, लेकिन गेंद हाथ में आते ही मैं पूरी तरह तैयार था। मैं लगातार मैच खेल रहा था तो अपनी गलती का एहसास नहीं कर पा रहा था। ब्रेक के दौरान मैंने अपनी गेंदबाजी पर ध्यान दिया, फिटनेस पर काम किया और जब गुजरात टाइटंस ज्वाइन किया तो मैंने आशू भाई से बात की।’