भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने क्रिकेट टूर पर परिवार की मौजूदगी की हिमायत की है। कोहली के अनुसार परिवार की मौजूदगी से मैदान पर कठिन दौरे से गुजर रहे खिलाड़ियों को सहारा मिलता है। ऑस्ट्रेलिया में भारत की हाल ही में 1-3 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक निर्देश जारी किया। इसके तहत खिलाड़ियों को दौरे पर अपने परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को सीमित कर दिया गया।

अब खिलाड़ी परिवार के साथ 45 दिनों से अधिक के दौरे पर पहले दो सप्ताह के बाद ही रह सकते हैं। वे 14 दिनों से अधिक समय तक परिवार के साथ नहीं रह सकते। छोटे दौरों पर परिवार एक सप्ताह तक खिलाड़ियों के साथ रह सकते है। आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी इनोवेशन लैब के इंडियन स्पोर्ट्स समिट में विराट कोहली से कठिन दौरों पर परिवार की भूमिका को लेकर सवाल हुआ। इस पर कोहली ने कहा कि वे अकेले कमरे में बैठकर सड़ना नहीं चाहते।

काफी निराश महसूस करता हूं

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार कोहली ने कहा,”लोगों को यह समझाना बहुत मुश्किल है कि जब भी आप तनावपूर्ण समय से गुजरते हैं तो अपने परिवार के पास वापस आना कितना महत्वपूर्ण होता है। मुझे नहीं लगता कि लोगों को इसकी अहमियत पता है। और मैं इस बात से काफी निराश महसूस करता हूं क्योंकि ऐसा लगता है कि उन लोगों को मुद्दा बनाया जाता है, जिनका चल रही चीजों पर बस नहीं है। उन्हें सबसे आगे रखा जाता है कि, ‘ओह, शायद उन्हें दूर रखा जाना चाहिए।”

मैं अपने कमरे में जाकर अकेले सड़ना नहीं चाहता

कोहली ने कहा, “अगर आप किसी खिलाड़ी से पूछें कि क्या आप चाहते हैं कि आपका परिवार हर समय आपके आसपास रहे? तो आप कहेंगे, हां। मैं अपने कमरे में जाकर अकेले सड़ना नहीं चाहता। मैं नॉर्मल होना चाहता हूं। आप अपने खेल को एक जिम्मेदारी के रूप में ले सकते हैं। आप उस जिम्मेदारी को पूरा करते हैं और आपने जीवन में वापस आ जाते हैं। आपके जीवन में अलग-अलग परिस्थितियां हो सकती हैं। इससे आप नॉर्मल रहने में मदद मिलती है।”

परिवार के साथ बाहर जाने और समय बिताने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ूंगा

कोहली ने कहा, “अस्पष्ट अर्थ में नहीं, बल्कि बहुत ही वास्तविक तरीके से आप अपनी प्रतिबद्धता, अपनी जिम्मेदारी पूरी करते हैं और फिर आप अपने घर वापस आते हैं। आप परिवार के साथ होते हैं और आपके घर में बिल्कुल सबकुछ नॉर्मल होता है और सामान्य पारिवारिक जीवन चलता रहता है। इसलिए मेरे लिए यह निश्चित रूप से बहुत खुशी का दिन है। और मैं जब भी संभव हो अपने परिवार के साथ बाहर जाने और समय बिताने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ूंगा।” क्रिकेट से रिटायर होने के बाद क्या करेंगे कोहली, खुद दिया जवाब