इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शुरू होने में अभी लगभग 2 महीने हैं। हालांकि, इससे पहले इम्पैक्ट प्लेयर नियम नाम का जिन्न बोतल से फिर बाहर निकल आया है। इस बार विराट कोहली के दोस्त एबी डिविलियर्स ने इस नियम पर अपनी राय रखी है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने मंगलवार 7 जनवरी 2025 को कहा कि वह वास्तव में इम्पैक्ट प्लेयर नियम के प्रशंसक नहीं हैं।

ऑलराउंडर्स की भूमिका पर डालता है दबाव

उन्होंने कहा कि यह थोड़ा भ्रमित करने वाला है और यह टीम में ऑलराउंडर्स की भूमिका पर दबाव डालता है। एबी डिविलियर्स ने 9 जनवरी से शुरू होने वाले SA20 के तीसरे संस्करण से पहले बातचीत के दौरान यह राय रखी। एबी डिविलियर्स ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं कभी भी इसका बड़ा प्रशंसक नहीं रहा हूं। मैंने पिछले सीजन में आईपीएल में इसके बारे में बात की थी।’

एबी डिविलियर्स ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह थोड़ा भ्रमित करने वाला है, यह ऑलराउंडर्स और टीमों में उनकी भूमिका पर थोड़ा दबाव भी डालता है। बाहर से यह रोमांचक लगता है, लेकिन वास्तव में जब खेल होता है, तो मुझे यह कभी भी क्रिकेट में अच्छी चीज नहीं लगती। इसलिए, मेरा मतलब है, आप इसे आजमा सकते हैं और SA20 की बात करें तो वे हमेशा नए विचारों और नए नियमों को आजमाते रहे हैं, जो मुझे अच्छा लगता है।’

रोहित-विराट भी जता चुके हैं असहमति

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी शुरुआत के बाद से ही इम्पैक्ट प्लेयर नियम चर्चा का विषय रहा है। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस लेकर अपनी आपत्ति जताई है। इम्पैक्ट प्लेयर नियम की आलोचना करने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी शामिल हैं।

रोहित शर्मा ने पिछले साल पॉडकास्ट ‘क्लब प्रेयरी फायर’ पर कहा था, ‘मैं इम्पैक्ट सब रूल का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। यह ऑलराउंडर्स को पीछे रखेगा, आखिरकार क्रिकेट 11 खिलाड़ियों द्वारा खेला जाता है, 12 खिलाड़ियों द्वारा नहीं। आप खेल से बहुत कुछ निकाल रहे हैं ताकि इसे आसपास के लोगों के लिए मनोरंजक बनाया जा सके।’

विराट कोहली ने भी रोहित से सहमति जताते हुए पिछले साल जियो सिनेमा पर कहा था, ‘मैं रोहित से सहमत हूं। मनोरंजन खेल का एक पहलू है, लेकिन इसमें कोई संतुलन नहीं है। गेंदबाजों को लग रहा है कि उन्हें क्या करना चाहिए। मैंने कभी ऐसा अनुभव नहीं किया है कि गेंदबाजों को लगता है कि वे हर गेंद पर चौका या छक्का खा लेंगे।’