IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को इस लीग में अपना अगला मैच आरसीबी के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 13 अप्रैल को खेलना है। इस मैच से पहले इस टीम के साथ ही इस आईपीएल के सबसे युवा बल्लेबाज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस नजर आए। इस दौरान वो आईपीएल के खूंखार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद का सामना करते हुए नजर आए जिनका खौफ विरोधी बल्लेबाजों में है और वो वैभव के साथी खिलाड़ी हैं।
वैभव ने जोफ्रा की गेंद पर जमकर लगाए शॉट्स
वैभव सूर्यवंशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे राजस्थान ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में वैभव के सामने जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। वो जिस तरह से आर्चर का सामना कर रहे हैं और उनके गेंद पर शॉट्स लगा रहे हैं वो कमाल का है और इसको लेकर उनकी खूब चर्चा भी हो रही है। इससे पहले वैभव इस लीग के सबसे युवा करोड़पति बने थे। इस वीडियो में वैभव को जोफ्रा बाउंसर मारते हैं, लेकिन इसके बाद वो उनकी गेंद पर जमकर शॉट्स लगाते नजर आ रहे हैं।
इस युवा खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उनके बारे में कहा था कि वो वैभव को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं और उन्हें पूरा समय देना चाहते हैं। अब आरआर वैभव को जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी के खिलाफ तैयार कर रहा है जो तेज गति से गेंदबाजी करने के लिए मशहूर हैं। इससे साबित होता है कि टीम को उनकी प्रतिभा पर कितना भरोसा है।
राजस्थान ने जो वीडियो शेयर किया है उस पर साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस तरह से राजस्थान वैभव जैसे युवा प्रतिभा को विकसित करने में अहम भूमिका निभा रहा है वो एक उदाहरण है। शम्सी ने अपने पोस्ट में लिखा कि 13 साल का बच्चा नेट्स में जोफ्रा का सामना कर रहा है! आपको लगता है कि अगर वह भारत के लिए खेलता है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो तेज गेंदबाजों का सामना करता है तो उसे चिंता होगी? आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट के लिए चमत्कार किया है, लेकिन यह रातोंरात नहीं हुआ। भविष्य में SA के लिए भी ऐसा ही करने जा रहा है।
जोफ्रा आर्चर की शुरुआत इस सीजन में अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने शुरुआत में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने पहले दो मैचों में विकेट नहीं लिए थे। इसके बाद उन्होंने दमदार वापसी की और पिछले तीन मैचों में 5 विकेट लिए। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 25 रन देकर 3 विकेट लिए थे जो उनका इस सीजन का बेस्ट प्रदर्शन है।