आईपीएल 2025 22 मार्च से शुरू होने वाला है। इस सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था। इस ऑक्शन में कई युवा और नए नामों पर टीमों ने बोली लगाई। इन खिलाड़ियों ने अलग-अलग टूर्नामेंट्स मेंफ्रैंचाइजी को प्रभावित किया। इस सीजन में उनपर खास नजर होगी। इनमें से कुछ खिलाड़ी करोड़पति भी बने। फ्रैंचाइजी चाहेगी कि वह रकम के मुताबिक प्रदर्शन करें।
नूर अहमद – अफगानिस्तान के नूर अहमद को चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा था। यह चाइनामैन गेंदबाज दुनिया भर की कई लीग में खेल चुका है। नूर अहमद ने साल 2023 में आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने 23 मैचों में 13 रन बनाए और 24 विकेट लिए हैं।
वैभव सूर्यवंशी: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में यह एक बहुत चर्चित नाम था। बिहार के लिए खेलने वाले 13 साल के खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने एक ही टी20 खेला और 13 रन बनाए।
प्रियांश आर्य: दिल्ली के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य,ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में अपनी छक्के मारने की क्षमता से कई लोगों को प्रभावित किया। पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और गेंदबाजों पर हावी होने की क्षमता के लिए जाने जाने वाले आर्य के शानदार डीपीएल प्रदर्शन ने उन्हें लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बना दिया था।
सूर्यांश शेज: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के स्टार खिलाड़ी सूर्यांश शेज ने इस घरेलू टूर्नामेंट में 251.92 की स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए। डेथ ओवरों में उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी को देखते हुए, सूर्यांश शेज को पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा। उन्होंने नौ टी20 मैच में 131 रन बनाए हैं और 8 विकेट भी लिए हैं।
शेख रशीद: पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे शेख रशीद को ज़्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन बदलाव के बाद रशीद को इस सीजन में कुछ मैच खेलने का मौका मिलने की उम्मीद है। पिछले साल एपीएल 2024 में कोस्टल राइडर्स में वे 140.75 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाते हुए तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। रशीद उस ग्रुप के उप-कप्तान थे जिसने 2022 में अंडर-19 विश्व कप जीता था।
