IPL 2025 Start from March 14, BCCI Reveal Dates for 2025, 2026, 2027 IPL Seasons: आईपीएल ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए अगले तीन सीजन की तारीखें जारी कर दी हैं। आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च से होगी और इसका फाइनल 25 मई को होगा। 2026 सीजन 15 मार्च से 31 मई के बीच खेला जाएगा, जबकि 2027 सीजन 14 मार्च से 30 मई के बीच खेला जाएगा। यह खुलासा ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में किया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस संबंध में गुरुवार को सभी फ्रेंचाइजी को एक ईमेल भेजा गया है। ई-मेल में आईपीएल ने फ्रेंचाइजीस को टूर्नामेंट की तारीखों को विंडो बताया, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें ही होंगी। 2025 सीजन में 74 मैच होंगे, जो पिछले तीन सीजन के बराबर हैं। हालांकि, यह संख्या आईपीएल द्वारा 2022 में लिस्ट किये गये 84 मुकाबलों से 10 कम है, जब 2023-27 चक्र के मीडिया अधिकार बेचे गए थे।
नए मीडिया राइट्स चक्र के लिए निविदा दस्तावेज में, आईपीएल ने प्रति सत्र अलग-अलग मैचों की संख्या सूचीबद्ध की थी। इसके मुताबिक, 2023 और 2024 में 74-74 मैच, 2025 और 2026 में 84-84 मैच और 2027 यानी सौदे के अंतिम वर्ष के लिए अधिकतम 94 मैच।
2026 में 15 मार्च से शुरू होगा IPL
पीटीआई की खबर के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है, ‘अगले तीन सत्र की तारीखें इसलिये साझा की गई हैं ताकि टीमों को खिलाड़ियों की नीलामी की रणनीति बनाने में मदद मिल सके। टूर्नामेंट का 2026 संस्करण 15 मार्च से शुरू होगा और ग्रैंड फिनाले 31 मई को तय किया गया है। साल 2027 का सीजन फिर 14 मार्च को शुरू होगा और 30 मई को फाइनल होगा। तीनों फाइनल रविवार को होंगे।’
विदेशी खिलाड़ियों ने पूरी उपलब्धता का संकेत दिया
फ्रेंचाइजीस के लिए अच्छी बात यह है कि अधिकांश पूर्ण सदस्य देशों के विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल में अगले तीन वर्षों तक खेलने के लिए अपने-अपने बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। इसमें पाकिस्तान शामिल नहीं है, जिसके खिलाड़ी दोनों देशों की सरकारों के बीच राजनीतिक गतिरोध के कारण 2008 में उद्घाटन सत्र के बाद से आईपीएल में नहीं खेले हैं।
आर्चर, नेत्रवलकर और हार्दिक तोमोर भी नीलामी में शामिल
बीसीसीआई ने रविवार और सोमवार को जेद्दा में होने वाली दो दिवसीय मेगा खिलाड़ियों की नीलामी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, भारतीय मूल के अमेरिकी तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर और मुंबई के अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज हार्दिक तामोर को भी शामिल करने का फैसला किया।
भारत के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी सौरभ नेत्रवलकर रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए भी खेला है। कंप्यूटर इंजीनियरिंग करने के लिए वह यूएसए (अमेरिका) चले गए और वर्तमान में ओरेकल में कार्यरत हैं। भारत से अमेरिका में आए एक अन्य खिलाड़ी उन्मुक्त चंद की कीमत पर नीलामी सूची से उन्हें बाहर किये जाने से लोगों की भौंहें तन गई थीं, क्योंकि वह टी20 विश्व कप में अमेरिकी टीम का हिस्सा नहीं थे।