IPL 2025 Orange Cap and Puprle Cap Race: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टायटंस के खिलाफ 20 गेंदों पर 3 छक्के और एक चौके की मदद से 33 रन की तेज पारी खेली। इस पारी के दम पर सूर्या अब ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर आ गए और उन्होंने शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया।

शुभमन गिल से आगे निकले सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 के इस सीजन में अब तक खेले 15 मैचों में 673 रन बना लिए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। सूर्या ने शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 15 मैचों में 649 रन बनाए हैं। हालांकि अब भी ऑरेंज कैप साई सुदर्शन के नाम पर ही दर्ज है। साई ने अब तक खेले 15 मैचों में 756 रन बनाए हैं और वो इस सीजन में 700 रन बनाने वाले पहले बैटर भी हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा ने हासिल किया पर्पल कैप

सीएसके के स्पिनर नूर अहमद के नाम पर पर्पल कैप था, लेकिन मुंबई के खिलाफ गुजरात के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लेकर अब पर्पल कैप अपने नाम कर लिया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने इस लीग में 15 मैचों में 25 विकेट लिए हैं जबकि नूर अहमद ने 14 मैचों में 24 विकेट लिए थे। तीसरे नंबर पर जोश हेजलवुड हैं जिन्होंने 11 मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 15 मैचों में 20 विकेट लिए हैं और वो चौथे स्थान पर हैं।

एलिमिनेटर मैच तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर

प्लेयरसालमैचइनिंगनॉट आउटरनबेस्ट स्कोरऔसतबॉल फेसस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतकडकचौकाछक्का
साई सुदर्शन2025-202515*152760108*58.46485156.7168821
सूर्यकुमार यादव2025-202515*15567373*67.3401167.8356535
शुभमन गिल2025-202515*15265093*50417155.8766224
मिचेल मार्श2025-2025131362711748.23383163.71625637
विराट कोहली2025-20251414361473*55.81419146.5386319

एलिमिनेटर मैच तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

प्लेयरसालमैचइनिंगबॉलओवर्समेडनरनविकेटबेस्ट बॉलिंगऔसतइकॉनामीस्ट्राइक रेट
प्रसिद्ध कृष्णा2025-202515*1535459488254/4119.528.2714.16
नूर अहमद2025-2025141430050408244/18178.1612.5
जोश हेजलवुड2025-2025111124040332214/3315.88.311.42
ट्रेंट बोल्ट2025-202515*1531652.4467204/2623.358.8615.8
साई किशोर2025-202515*1525542.3393193/3020.689.2413.42