भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बले ही अंतरराष्ट्रीय टी20 को अलविदा कह चुके हो लेकिन आईपीएल में उनका बल्ला अब भी बरस रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस अनुभवी बल्लेबाज ने सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 42 गेंदों में 67 रन बनाए। इसके लिए दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने उनकी जमकर तारीफ की।
सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की तारीफ की
विराट कोहली ने अपनी पारी में कई बड़े शॉट्स खेले जिससे गावस्कर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा, ‘पहले, वह ऊंचे शॉट पारी के आखिर में खेलते थे, लेकिन अब वे पहली गेंद से ही जोखिम उठाने की कोशिश कर रहे हैं और इससे बहुत फर्क पड़ रहा है। गेंदबाज जो उनके ड्राइव और फ्लिक के लिए तैयार थे, अब गेंद को इनफील्ड के ऊपर से बाउंड्री के लिए जाते हुए देख रहे हैं। मानसिकता में आए इस बदलाव ने गेंदबाजों को चौंका दिया है और यह उनके लिए बहुत बढ़िया काम कर रहा है।”
सुनील गावस्कर रजत पाटीदार की कप्तानी से भी प्रभावित
गावस्कर ने यहां टीम के कप्तान रजत पाटीदार की भी तारीफ की जो कि प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने कहा, “वह निश्चित रूप से लीडर के रूप में फ्री दिखते हैं, और उन्हें पता है कि उनके आसपास एक मजबूत ग्रुप है।” पूर्व भारतीय क्रिकेटर को लगता है कि दिनेश कार्तिक का पाटीदार के नेतृत्व पर बहुत बड़ा प्रभाव रहा है और उन्हें लगता है कि इससे आरसीबी को मदद मिली है।
भाग्यशाली हैं रजत पाटीदार
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “रजत भाग्यशाली हैं कि उन्हें वह माहौल मिला है, एक ग्रुप जो सफलता के लिए भूखा है। सत्रह साल बिना किसी खिताब के, और अब वह समझते हैं कि जीतने के लिए क्या करना है। एक शांत, शांत कप्तान के साथ, अन्य लोग भी टीम को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए अपने अनुभव के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”