इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे मैच में रविवार 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हरा दिया। 40 ओवर के मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 528 रन बना डाले। हैदराबाद की ओर से एक बार फिर तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली और टीम ने छह विकेट पर 286 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने छह विकेट पर 242 रन बनाए। इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं। यहां जानिए इस मैच में बने सबसे बड़े रिकॉर्ड।
- इशान किशन पहले भारतीय बने हैं जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक जमाया है। इशान ने 100वें आईपीएल मैच में यह आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया।
- 45 गेंदों में इशान ने शतक जमाया, यह शतक हैदराबाद के लिए तीसरा सबसे तेज शतक था वहीं किसी भी भारतीय की ओर से सबसे तेज शतक था।
- इशान किशन केवल चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक फ्रैंचाइजी डेब्यू के पर शतक लगाया। इससे पहले ब्रैंडन मैक्कलम , माइक हसी और क्रिस गेल ने डेब्यू पर शतक लगाया।
- सनराइजर्स हैदराबाद का 286/6 का स्कोर, आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी इसी टीम के नाम हैं। उन्होंने बीते साल आरसीबी के खिलाफ 287 रन बनाए थे। टॉप पांच में से चार बड़े स्कोर हैदराबाद ने ह बनाए हैं।
- आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने चार बार 250+ स्कोर बनाया है। इसमें से तीन स्कोर 2024 में थे। वह भारतीय टी20 टीम और इंग्लैंड की सरे से आगे निकल गए जिन्होंने 3-3 बार ऐसा किया है।
- सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पावरप्ले में एक विकेट खोकर 94 रन बनाए। यह आईपीएल में पावरप्ले में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है।
- इस मैच में दोनों टीमों द्वारा पावरप्ले में संयुक्त रूप से 171 रन बनाए गए – जो कि पिछले साल दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स द्वारा दोनों पावरप्ले में संयुक्त रूप से 213 रन के बाद आईपीएल मैच में दूसरा सबसे अधिक रन है।
- रॉयल्स के खिलाफ़ 200 रन बनाने के लिए SRH द्वारा लिए गए 14.1 ओवर आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे तेज़ हैं, और RCB की बराबरी कर ली है जिसने 2016 आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ़ बारिश से बाधित मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।
- इस मैच में रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने 34 चौके लगाए, जो एक आईपीएल पारी में सबसे ज्यादा चौके हैं। इससे पहले 2017 में कानपुर में गुजरात लायंस के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स ने 31 चौके लगाए थे। सनराइजर्स के चौके एक टी20 पारी में किसी टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा चौके हैं।
- राजस्थान रॉयल्स द्वारा लगाए गए 18 छक्के आईपीएल की एक पारी में उनके संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा हैं, जबकि 2020 में शारजाह में KXIP के खिलाफ उन्होंने 18 छक्के लगाए थे।
- SRH द्वारा अपनी पारी में लगाए गए 46 चौके एक आईपीएल पारी में सबसे ज्यादा चौके हैं, जो 2013 में बेंगलुरु में पुणे वारियर्स के खिलाफ RCB द्वारा लगाए गए 42 चौकों से आगे हैं।
- इस मैच में दोनों टीमों द्वारा लगाए गए 81 चौके पिछले सीजन में बेंगलुरु में RCB-SRH के मैच के साथ ही एक आईपीएल गेम में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा हैं।