IPL 2025 Orange Cap, Purple Cap race: आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप कौन जीतेगा इसकी तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है, लेकिन दूसरे नंबर पर आए सूर्यकुमार यादव की जगह अभी खतरे में है। विराट कोहली अभी ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं, लेकिन वो साई सुदर्शन को शायद ही पीछे छोड़ पाएं, हां उनके पास सूर्या को पीछे छोड़ने का मौका है पर ये भी आसान नहीं होगा।

वहीं दूसरी तरफ दूसरे क्वालिफायर मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 87 रन की पारी खेलने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस सीजन में 600 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में एंट्री मार ली है। वो इस सीजन में 600 रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हैं और पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन भी उन्हीं के नाम है।

साई सुदर्शन हैं सेफ, सूर्या को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली

आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप साई सुदर्शन के नाम ही रहेगा और उन्हें पीछे छोड़ना विराट कोहली के लिए मुश्किल होगा। साई के नाम पर 15 मैचों में 759 रन है और विराट कोहली ने अभी 14 मैचों में 614 रन बनाए हैं। कोहली के पास फाइनल के रूप में सिर्फ एक मैच बचा है। इस मैच में अगर कोहली 104 रन बनाते हैं तो वो सूर्यकुमार को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर आ सकते हैं। सूर्यकुमार ने 16 मैचों में 717 रन बनाए हैं।

फाइनल में इस बात की संभावना है कि कोहली 104 रन तो बना लेंगे, लेकिन जहां तक साई को पीछे छोड़ने की बात है तो इसके लिए कोहली को 146 रन की पारी पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलनी होगी जो आसान तो नहीं लग रहा है और इसकी संभावना भी कम ही लगती है। ऐसी स्थिति में साई का पोजीशन सेफ लग रहा है, लेकिन कोहली शायद सूर्यकुमार को पीछे छोड़ सकते हैं।

श्रेयस ने 600 क्लब में मारी एंट्री

मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 87 रन की पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने इस सीजन में 600 का आंकड़ा पार कर लिया। उन्होंने 16 मैचों में अब तक 603 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में छठे नंबर पर आ गए। फाइनल में श्रेयस के पास अपनी रैंकिंग को सुधारने का अच्छा मौका होगा और वो और ऊपर जा सकते हैं। इस सीजन में श्रेयस से पहले 5 बल्लेबाजों ने 600 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।

पर्पल कैप प्रसिद्ध कृष्णा के नाम

इस सीजन के फाइनल मैच से पहले तक पर्पल कैप प्रसिद्ध कृष्णा के नाम है जिन्होंने 15 मैचों में 25 विकेट लिए हैं। हालांकि आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अगर फाइनल में पंजाब के खिलाफ 5 विकेट लेते हैं तो वो पहले नंबर पर आ सकते हैं जिन्होंने अब तक 11 मैचों में 21 विकेट लिए हैं। हेजलवुड अभी चौथे नंबर पर हैं जबकि 14 मैचों में 24 विकेट लेने वाले सीएसके के बॉलर दूसरे स्थान पर हैं।

आईपीएल 2025 फाइनल से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज

Playerप्लेयरमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
1साई सुदर्शन 151575954.21156.178821
2सूर्यकुमार यादव161671765.18167.926938
3शुभमन गिल151565050155.886224
4मिचेल मार्श131362748.23163.715637
5विराट कोहली141461455.82146.546319
6श्रेयस अय्यर161660354.82175.84339

आईपीएल 2025 फाइनल से पहले सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 बॉलर

Playerप्लेयरमैचओवरबॉलविकेटऔसतरन4 विकेट
1Prasidh Krishna15593542519.524881
2Noor Ahmad145030024174082
3Trent Boult1657.43462223.55171
4Josh Hazlewood11402402115.813321
5Ravisrinivasan Sai Kishore1542.32551920.68393