कप्तान श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के लिए अपने कार्यकाल की शुरुआत 42 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की शानदार पारी से की, जिससे उनकी टीम ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट पर 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। श्रेयस ने नौ छक्के और पांच चौके लगाए लेकिन वह आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा नहीं कर सके क्योंकि आखिरी ओवर में उन्हें स्ट्राइक नहीं मिला।

श्रेयस अय्यर के मुरीद हुए सौरव गांगुली

श्रेयस अय्यर की इस पारी ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को अपना मुरीद बना लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस खिलाड़ी की तारीफ की। उन्होंने अपने पोस्ट में बीसीसीआई को भी टैग किया।

हर फॉर्मेट के लिए तैयार हैं श्रेयस अय्यर

सौरव गांगुली ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘श्रेयस अय्यर पिछले एक साल में सबसे बेहतर होने वाले बल्लेबाज हैं। सभी प्रारूपों के लिए तैयार हैं। कुछ मुद्दों के बाद उनमें सुधार देखना शानदार है।’ गांगुली की यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आई है। यूजर्स ने कहा कि अय्यर के साथ पंजाब किंग्स के नए युग की शुरुआत हो रही है।

प्रीति जिंटा ने भी बांधे तारीफों के पुल

टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने भी इस जीत पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, ‘इस टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत हुई है। कुछ 97 शतक से बेहतर होते हैं। श्रेयस अय्यर ऐसी क्लास, लीडरशिप और अग्रेशन देखने के लिए मुबारक। मुझे खुशी है कि हम किस तरह एक यूनिट के तौर पर खेले। विजयकुमार विशक, प्रियांश आर्य औऱ मार्को यानसेन को भी मुबारकबाद।’

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पांच विकेट पर 243 रन बनाये। आईपीएल डेब्यू कर रहे सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने 23 गेंद में 47 रन बनाये। शशांक सिंह ने आखिरी ओवरों में 16 गेंद में नाबाद 44 रन की आक्रामक पारी खेली। गुजरात टाइटंस के लिए साई किशोर ने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिये। गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में केवल 232 रन बनाए।