पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया और अंकतालिका मे 13 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई। पंजाब की टीम में जीत के कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी साथ ही युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा।

इस मैच में वो युजवेंद्र चहल ही थे जिन्होंने 19वें ओवर में हैट्रिक समेत 4 विकेट लेकर सीएसके स्कोर को 200 तक नहीं पहुंचने दिया। अगर सीएसके कुछ और रन बना लेती तो फिर पंजाब के लिए मुश्किल हो सकती थी। इसके बाद पंजाब के बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन कप्तान श्रेयस की बल्लेबाजी परिस्थिति के हिसाब से सबसे शानदार रही और उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता।

श्रेयस ने टॉप 10 में मारी एंट्री

श्रेयस अय्यर ने सीएसके के खिलाफ 72 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 41 गेंदों का सामना करते हुए ये रन बनाए जो टीम की जीत के लिए काफी अहम रहे। उनकी इस पारी ने टीम की जीत की राह आसान कर दी और पंजाब ने 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बनाकर मैच को जीत लिया। सीएसके ने इस मैच में सैम करन की 88 रन की पारी के दम पर 19.2 ओवर में 190 रन बनाए थे।

अय्यर ने इस पारी के दम पर ऑरेंज कैप के टॉप 10 दावेदारों की लिस्ट में खुद को शामिल किया। अब वो इस सीजन के 49वें मुकाबले तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में 10वें नंबर पर आ गए। श्रेयस ने इस लीग में अब तक खेले 10 मैचों की 10 पारियों में 51.43 की औसत साथ ही 180.90 की स्ट्राइक रेट के साथ 360 रन बनाए हैं।

ऑरेंज कैप के टॉप 10 दावेदारों की लिस्ट

रैंकप्लेयर्समैचइनिंगरनऔसतस्ट्राइक रेटछक्केचौके
1साई सुदर्शन9945650.671504616
2विराट कोहली101044363.29138.873913
3सूर्यकुमार यादव101042761169.444223
4यशस्वी जायसवाल101042647.33152.694122
5जोस बटलर9940681.2168.464317
6निकोलस पूरन101040444.89203.023334
7शुभमन गिल9938948.62156.223813
8मिचेल मार्श9937842158.823620
9केएल राहुल9937153146.062916
10श्रेयस अय्यर101036051.43180.92325