IPL 2025: पंजाब किंग्स के बैटिंग ऑलराउंडर शशांक सिंह ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन का चयन किया। शशांक सिंह को पंजाब ने इस सीजन के लिए 5.50 करोड़ में रिटेन किया था। शशांक पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर थे और उन्होंने आशुतोष शर्मा के साथ मिलकर कुछ मैचों में शानदार रन चेज किए थे। शशांक ने जिस प्लेइंग इलेवन का चयन किया उसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के स्टार पेसर लॉकी फर्ग्यूसन और अफगानिस्तान के पेस-बॉलिंग ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को नहीं चुना जो इस वक्त वनडे के नंबर 1 ऑलराउंडर हैं।
श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर
शुभंकर मिश्रा के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान शशांक ने ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिस और अनकैप्ड प्रभसिमरन सिंह को पारी की शुरुआत करने के लिए चुना। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर को नंबर 3 पर रखा, जबकि ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल को बैटिंग क्रम में नंबर 4 और नंबर 5 पर रखा है। शशांक ने प्लेइंग इलेवन में खुद को नंबर 6 पर बैटिंग लाइनअप में रखा जबकि फिनिशर की भूमिका के लिए उन्होंने नेहल वढेरा का चयन किया जो नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए दिख सकते हैं।
शशांक ने अपनी टीम में 8वें नंबर पर साउथ अफ्रीक के ऑलराउंडर मार्को यानसेन को रखा जो शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ बेहतरीन बैटिंग भी करते हैं। वहीं उन्होंने अपनी टीम में स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल का शामिल किया जबकि तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने टीम में अर्शदीप सिंह का चयन किया जबकि हरप्रीत बरार के रूप में उन्होंने एक और स्पिनर को टीम में रखा। उन्होंने अपनी टीम में इंम्पैक्ट प्लेयर के रूप में तेज गेंदबाज यश ठाकुर और कुलदीप सेन को रखा जिसे पंदाब ने 1.60 करोड़ और 80 लाख रुपये में खरीदा था। इस सीजन में पंजाब की टीम अपना पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी।
शशांक सिंह द्वारा चुनी गई पीबीकेएस की संभावित प्लेइंग इलेवन
जोश इंगलिस, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।