इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन खराब रहा है। वह 4 में से 3 मैच हारकर अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली टीम ने मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) से हार का सामना करना पड़ा।

3 साल तक CSK के साथियों को पिलाता रहा पानी, अब वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को मिला IPL में डेब्यू का मौका

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़ी चिंता बल्लेबाजी है। लगातार 3 हार के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि टीम बेस्ट कॉम्बिनेशन नहीं बना पाई है। उन्होंने इसे पहेली बताया था। आईपीएल 2025 में चार मैच में सीएसके ने 17 खिलाड़ियों को आजमाया है, लेकिन 2023 से टीम के हिस्सा आंध्र प्रदेश के गंतूर के रहने वाले शेख रशीद को अबतक एक भी मैच खेलने मौका नहीं मिला है।

क्या शेख रशीद पर सीएसके के मैनेजमेंट को भरोसा नहीं?

17 खिलाड़ियों के खेलने के बाद भी मौका न मिलने लगता है कि शेख रशीद पर सीएसके के मैनेजमेंट को भरोसा नहीं है। यह सवाल भी उठता है कि क्या इस युवा खिलाड़ी को इस साल पर बेंच पर बैठे रहना पड़ेगा? यश ढुल की अगुआई में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे रशीद नंबर 4-5 पर बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। दीपक हुड्डा और विजय शंकर का प्रदर्शन इस क्रम पर अच्छा नहीं रहा है। विजय शंकर ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया, लेकिन टी20 में ऐसी पारी हार का ही कारण बनती है।

2023 में सुर्खियों में आए थे शेख रशीद

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में शेख रशीद फील्डिंग की वजह से सुर्खियों में आए थे। उन्होंने बाउंड्री पर जितेश शर्मा का बेहद ही शानदार कैच लपका था। तब वह सिर्फ 18 साल के थे। बतौर सब्सीट्यूट फील्डिंग करने आए थे।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में शेख रशीद का प्रदर्शन

अंडर-19 वर्ल्ड कप में शेख रशीद ने 4 मैच की 4 पारियों में 2 अर्धशतक की मदद से 201 रन बनाए थे। 94 उनका सर्वोच्च स्कोर था। वह टीम के उपकप्तान थे। उन्होंने 94 रन की पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में खेली थी। कप्तान यश ढुल के साथ 204 रन की साझेदारी की थी। दोनों की साझेदारी तब हुई जब भारत ने 37 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे।

शेख रशीद का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड

घरेलू क्रिकेट की बात करें तो शेख रशीद ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 19 मैच की 33 पारियों में 37.62 के औसत से 1204 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में 12 मैच की 11 पारियों में 128 रन बनाए हैं। टी20 में 17 मैच की 15 पारियों में 352 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं। नाबाद 100 उनका सर्वोच्च स्कोर है। चेस में CSK फेल: 6 साल में 2 बार चैंपियन बनी चेन्नई, लेकिन 1 बार भी नहीं कर पाई 180 से ज्यादा का टारगेट हासिल