इंडियन प्रीमियर लीग 2025(IPL 2025)के शेड्यूल में बदलाव हुआ है। भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने शुक्रवार (28 मार्च) को जानकारी दी कि कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) मैच 6 अप्रैल के बजाय 8 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे से होगा। यह मैच कोलकाता में ही होगा। पहले रिपोर्ट्स थीं कि यह मैच गुवाहाटी में हो सकता है, लेकिन इसके वेन्यू में बदलाव नहीं हुआ।
बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में कहा, “यह निर्णय कोलकाता पुलिस द्वारा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) से त्योहार के कारण शहर भर में पुलिसकर्मियों की तैनाती के संबंध में किए गए अनुरोध के बाद लिया गया है। अधिकारियों ने सिफारिश की है कि मैच को मंगलवार, 8 अप्रैल, 2025 को दोपहर 3:30 बजे कर दिया जाए और अनुरोध को स्वीकार किया गया है। “
8 अप्रैल को डबल हेडर
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) मैच रविवार (6 अप्रैल) को दोपहर में खेला जाना था। लेकिन अब इस दिन हैदराबाद में केवल सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबला रविवार को (निर्धारित समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस बीच मंगलवार (8 अप्रैल) को डबल हेडर होगा। कोलकाता में दोपहर 3:30 बजे से कोलकाता बनाम लखनऊ मैच होगा। इसके बाद चंडीगढ़ में शाम 7:30 बजे पंजाब किंग्स (PBKS) का चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच होगा।
आईपीएल 2024 में भी मैच रीशेड्यूल हुआ था
बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने इससे पहले पीटीआई को बताया था कि उन्होंने बीसीसीआई से मैच को रीशेड्यूल करने का अनुरोध किया था। गांगुली ने 20 मार्च को कहा था, ” हमने बीसीसीआई को मैच रीशेड्यूल करने के लिए सूचित कर दिया है, लेकिन शहर में मैच को फिर से आयोजित करने की कोई गुंजाइश नहीं है और अब मुझे सुनने में आ रहा है कि इसे गुवाहाटी में शिफ्ट किया जा रहा है। ” आईपीएल 2024 में भी कोलकाता का एक मैच रामनवमी के कारण रीशेड्यूल हुआ था। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच को भी रीशेड्यूल किया गया था। आईपीएल 2025 पॉइंट टेबल, पर्पल और ऑरेंज कैप की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें।