संजू सैमसन के आईपीएल 2025 ट्रांसफर/ट्रेड को लेकर दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, केरल के इस बल्लेबाज के टीम छोड़ने की इच्छा जताने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने कई फ्रेंचाइजियों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान की चेन्नई सुपर किंग्स में जाने को लेकर चर्चा है। पांच बार की चैंपियन टीम ने ट्रांसफर में रुचि दिखाई है।
संजू के चेपक पहुंचने में क्या आई अड़चन?
इंडियन एक्सप्रेस ने पहले बताया था कि आईपीएल के समापन के बाद, संजू सैमसन ने अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट सीजन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) प्रबंधन और मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग से मुलाकात भी की थी। चेन्नई इस 30 वर्षीय खिलाड़ी को कैश के जरिए ट्रेड कर चेपक लाने के विचार के लिए तैयार थी, लेकिन इसमें एक अड़चन आ गई है। राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट संजू के बदले चेन्नई सुपर किंग्स से दो खिलाड़ियों की अदला-बदली को तरजीह दे रहा है।
…इसलिए नहीं हो पाएगा सौदा
संजू सैमसन के पूर्व राजस्थान रॉयल्स साथी रविचंद्रन अश्विन ने भी सीएसके फ्रेंचाइजी छोड़ने की इच्छा जताई है। अश्विन ने बताया कि संजू सैमसन का चेपक जाने का फैसला 2026 के आईपीएल सीजन से पहले शायद ही हो पाए। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘सीएसके-आरआर ट्रेड इसलिए काम नहीं करेगा क्योंकि अगर संजू को चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड किया जाता है, और फिर राजस्थान रॉयल्स दूसरी टीमों के साथ ट्रेड करने की कोशिश करता है, तो उन्हें बदले में मूल्यवान खिलाड़ी मिलने की संभावना कम है।’
अश्विन ने कहा, ‘उदाहरण के लिए, अगर राजस्थान रॉयल्स रवि बिश्नोई जैसे स्पिनर को चाहता है और लखनऊ सुपर जायंट्स से संपर्क करता है। ऐसे में अगर एलएसजी संजू सैमसन को खरीद लेती है और रवि बिश्नोई को दे देती है तो समस्या यह है कि उन्हें (LSG) संजू को बनाए रखने के लिए जरूरी बाकी राशि का भी प्रबंध करना होगा। यह एलएसजी की जिम्मेदारी है।
खिलाड़ियों की ट्रेडिंग में भरोसा नहीं करती चेन्नई सुपर किंग्स
अश्विन ने विस्तार से समझाते हुए बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स आमतौर पर खिलाड़ियों की ट्रेडिंग के पक्ष में नहीं रहती है और निश्चित रूप से संजू सैमसन के सौदे के बराबर 18 करोड़ रुपये के खिलाड़ी नहीं देगी। अश्विन ने कहा, ‘सीएसके आमतौर पर ट्रेडिंग में विश्वास नहीं रखती। वह रविंद्र जडेजा या शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों का ट्रेड नहीं करने वाली, इसलिए संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स में जाने बहुत ही कम संभावना है। राजस्थान रॉयल्स को इस तरह के ट्रेड से बहुत कुछ हासिल नहीं होगा।’