IPL 2025: आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान के लिए पहले तीन मैचों में संजू सैमसन की जगह रियान पराग ने कप्तानी की थी। इन 3 मैचों में राजस्थान को 2 में हार मिली थी जबकि एक मैच में जीत मिली। अब इस टीम को अपना अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 अप्रैल यानी शनिवार को खेलना है। इस मुकाबले से पहले राजस्थान के लिए अच्छी खबर सामने आई है।
संजू को एनसीए ने पूरी तरह से फिट घोषित किया
राजस्थान क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान व विकेटकीपर संजू सैमसन को नेशनल क्रिकेट अकादमी ने पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है और वो बतौर कप्तान वापसी करने के लिए तैयार हैं। संजू इस सीजन में बतौर कप्तान अब पंजाब किंग्स के लिए पहला मैच खेलते हुए नजर आएंगे। ये राजस्थान की इस सीजन का चौथा लीग मैच होगा। संजू ने इससे पहले तीन मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेला था।
फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज के दौरान संजू सैमसन को इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोट लग गई थी और उसके बाद उनके दाहिने हाथ के अंगुली की सर्जरी की गई थी। इस सीजन के पहले तीन मैचों में संजू ने 66, 13 और 20 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने एक विज्ञप्ति में कहा गया कि संजू सैमसन को रिकवरी के बाद विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी फिर से संभालने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से मंजूरी मिल गई है।
आरसीबी फ्रेंचाइजी ने बताया कि एनसीए मेडिकल टीम के द्वारा संजू की फिटनेस की पूरी तरह से जांच करने के बाद उन्हें पूरी तरह से खेलने की मंजूरी दे दी गई है। अब इस मंजूरी के मिलने के बाद वो कप्तानी की शुरुआत करेंगे साथ ही विकेटकीपर की भी भूमिका निभाएंगे। राजस्थान ने अब तक 3 में से 2 मैच गंवाए हैं जबकि एक मैच में जीत के साथ 2 अंक हासिल करके 9वें स्थान पर है।