IPL 2025: आईपीएल 2025 के 18वें मैच में संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को 50 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। संजू सैमसन की इस सीजन में बतौर कप्तान ये पहला मैच था और अपने पहले ही मैच में उन्होंने बड़ी जीत हासिल की।

संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स को हराते ही शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ दिया और आईपीएल में बतौर कप्तान राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी बने। वहीं दूसरी तरफ पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि आखिर उनकी टीम को क्यों हार मिली।

संजू ने तोड़ा शेन वॉर्न का रिकॉर्ड

संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान ने पंजाब को 50 रन से हरा दिया और वो अब अपनी कप्तानी में राजस्थान को आईपीएल में सबसे ज्यादा जीत दिलाने वाले खिलाड़ी बन गए। संजू की कप्तानी में राजस्थान ने 32वें मैच में जीत दर्ज की जबकि इससे पहले राजस्थान को बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत दिलाने वाले खिलाड़ी शेन वॉर्न थे। शेन की कप्तानी में राजस्थान को 31 मैचों में जीत मिली थी।

राजस्थान को आईपीएल में सबसे ज्यादा जीत दिलाने वाले कप्तान

32 जीत – संजू सैमसन (62 मैच)
31 जीत – शेन वॉर्न (55 मैच)
18 जीत – राहुल द्रविड़ (34 मैच)
15 जीत – स्टीव स्मिथ (27 मैच)
9 जीत – अजिंक्य रहाणे (24 मैच)

श्रेयस ने बताया क्यों हारी उनकी टीम

पंजाब किंग्स को राजस्थान ने 50 रन से हरा दिया और इस मैच में मिली हार के बाद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि उनकी टीम की हार की वजह क्या रही। श्रेयस ने बताया कि मैं सोच रहा था कि हम राजस्थान को 180-185 के आसपास रोक लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हम अपनी रणनीति को सही तरीके से लागू नहीं कर पाए। मुझे खुशी है कि टूर्नामेंट के शुरुआत में हमें अपनी कमी का पता चल गया। ये अच्छी पिच थी और हम साझेदारी बनाने की कोशिश कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए और हमें काफी कुछ सीखने को मिला।

श्रेयस ने कहा कि मैच के दौरान ओस नहीं था जैसा की हमने उम्मीद की थी और हमारे बल्लेबाज अच्छी बैटिंग नहीं कर पाए। हमने बैक टू बैक विकेट गंवा दिए जो सही नहीं था। नए बल्लेबाजों के लिए मैदान पर आना और तुरंत रन बनाना आसान नहीं है। नेहल ने दबाब में शानदार बैटिंग की, उन्होंने पहले कुछ समय लिया, लेकिन फिर गेंदबाजों पर हावी हुए और स्थिति का पूरा फायदा उठाया। मुझे ऐसा लगता है कि इस हार से हमें काफी कुछ सीखने को मिलेगा जिससे हमें बाद के मैचों के लिए तैयारी करने में आसानी होगी।