राजस्थान रॉयल्स को बुधवार को आईपीएल 2025 में लगातार दूसरे मैच में हार मिली। राजस्थान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए थे। हालांकि केकेआर ने 14 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली। टीम की लगातार दूसरी हार के बाद कीवी दिग्गज साइमन डल ने राजस्थान की प्लानिंग पर सवाल उठाया है। 350 विकेट लेने वाले डल ने पूछा कि राजस्थान ऐसे खिलाड़ी को क्यों बचा रहा है जिसपर उन्होंने 11 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
शुभम दुबे बने थे टीम के इम्पैक्ट प्लेयर
टीम ने पहली पारी में शुभम दुबे को बतौर इंपैक्ट प्लेयर मौका दिया। वहीं वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर को 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा। साइमन डल का कहना है कि हेटमायर पर 11 करोड खर्च करने के बाद टीम को उसे बल्लेबाजी करने ऊपर भेजना चाहिए।
8वें नंबर पर क्यों उतरे शिमरोन
उन्होंने क्रिकबज के शो में कहा, “वे (राजस्थान रॉयल्स) शिमरोन हेटमायर को क्यों बचा रहे हैं? उन्होंने उसे किस पैसे में रिटेन किया? उन्होंने उसे 11 करोड़ में रिटेन किया और उसने नंबर 8 पर बल्लेबाजी की। वह गुयाना के लिए अलग-अलग समय पर नंबर 3 या नंबर 4 पर बल्लेबाजी करता है।”
साइमन डल ने आगे कहा, ‘आप अपने संसाधनों का इस्तेमाल जरूरत से पहले ही कर रहे हैं, अपने इम्पैक्ट प्लेयर को भेजकर। यह RR की ओर से वास्तव में खराब योजना है। पहले कुछ मैचो में, कुछ अलग-अलग रणनीतियां और निर्णय लिए गए हैं, जिनसे मैं बिल्कुल सहमत नहीं हूं और हेटमायर से पहले उसे (दुबे) लाने के लिए, आप अपने संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं।”
नहीं चली राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी
वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली की कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की स्पिन जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को यहां आईपीएल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट पर 151 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया।
टीम के दिग्गज सुनील नारायण की तबीयत खराब होने के कारण इस मैच में मोईन को केकेआर के लिए पदार्पण करने का मौका मिला। उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाने के साथ वरुण चक्रवर्ती का अच्छा साथ दिया, जिन्होंने महज 17 रन देकर दो विकेट लिये। राजस्थान रॉयल्स के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाये। यशस्वी जायसवाल ने 29 और कप्तान रियान पराग ने 25 रन का योगदान दिया।