रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है और अब उनका पूरा फोकस टॉप-2 में पहुंचने पर है। इसके लिए 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होने वाला लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला बेहद अहम है। इस बीच RCB के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत लौट आए हैं और टीम के साथ जुड़ गए हैं, जिससे RCB कैंप में उत्साह का माहौल है।

RCB को मिला बूस्टर डोज

जोश हेजलवुड मई की शुरुआत में IPL के स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। जब टूर्नामेंट दोबारा शुरू हुआ, तब उनके भारत लौटने पर संदेह बना हुआ था, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल टीम का हिस्सा हैं, जो 11 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाएगी। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया कि जो खिलाड़ी IPL में वापसी करना चाहते हैं, बोर्ड उनके फैसले का समर्थन करेगा। हेजलवुड की वापसी से RCB की गेंदबाजी को नई धार मिलने की उम्मीद है।

IPL प्लेऑफ: दिलचस्प हुई क्वालिफायर-1 की रेस, गुजरात को झटका देकर जाएगी चेन्नई

पर्पल कैप की रेस में हेजलवुड

हेजलवुड का इस सीजन प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं और पर्पल कैप की दौड़ में टॉप-5 में बने हुए हैं। वह मौजूदा पर्पल कैप होल्डर प्रसिद्ध कृष्णा से सिर्फ 4 विकेट पीछे हैं। उनकी स्विंग और सटीक गेंदबाजी ने RCB को कई अहम मौकों पर जीत दिलाई है, और अब प्लेऑफ में उनकी मौजूदगी टीम के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है।

टिम डेविड की चोट ने बढ़ाई थी चिंता

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हालिया मुकाबले में RCB के लिए एक चिंता तब बढ़ गई थी, जब बल्लेबाज टिम डेविड हैम्सट्रिंग में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए थे। वह बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन उनकी गतिशीलता प्रभावित दिखी और पैरों का मूवमेंट लगभग न के बराबर था। उनकी चोट को देखते हुए उनके बाकी बचे मैचों में खेलने पर सवालिया निशान लग गया था। हालांकि, हेजलवुड की वापसी ने RCB को इस झटके से उबरने का हौसला दिया है।

LSG vs RCB: टॉप-2 के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला

27 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला RCB और LSG के बीच का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 की रेस में बने रहने के लिए RCB को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। यह मुकाबला न सिर्फ दोनों टीमों की ताकत की परीक्षा लेगा, बल्कि प्लेऑफ में उनके मनोबल को भी तय करेगा। हेजलवुड की वापसी और रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाजों की फॉर्म RCB को इस अहम मुकाबले में आत्मविश्वास दे रही है।

RCB के फैंस अब इस हाई-वोल्टेज क्लैश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जहां उनकी टीम टॉप-2 में जगह बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी। क्या हेजलवुड की आग उगलती गेंदें और RCB का जोश लखनऊ को मात दे पाएगा? यह देखना दिलचस्प होगा!