IPL 2025: आईपीएल के 17 सीजन के बाद अब इस लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी, लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाला भारतीय खिलाड़ी साथ ही साथ विदेशी खिलाड़ी कौन है। वैसे आईपीएल में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए हैं जिन्हें इस लीग के फ्रेंचाइजी ने खरीदने के लिए जमकर पैसे खर्च किए हैं जिसमें देसी और विदेशी दोनों खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं जबकि विदेशी खिलाड़ियों में पहले नंबर पर सुनील नरेन मौजूद हैं।
भारतीय खिलाड़ियों में रोहित ने कमाए हैं सबसे ज्यादा पैसे
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में कमाई करने के मामले में भारतीय खिलाड़ियों में पहले स्थान पर मौजूद हैं। रोहित शर्मा ने इस लीग में अब तक कुल 210.90 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं जिन्होंने अब तक 209.20 करोड़ रुपये कमाए हैं। भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर एमएस धोनी मौजूद हैं जिन्होंने 192.84 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि चौथे स्थान पर रविंद्र जडेजा हैं जिन्होंने 143.01 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर केएल राहुल हैं जिन्होंने 113.10 करोड़ रुपये कमाए हैं।
सुनील नरेन हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाले विदेशी खिलाड़ी
विदेशी खिलाड़ियों की बात करें को इस लीग में सबसे ज्यादा कमाई करने में टॉप पर सुनील नरेन हैं जिन्होंने अब तक इस लीग से 125.25 करोड़ की कमाई की है जबकि इस मामले में दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं जिन्होंने इस लीग में खेलकर कुल 102.00 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल में 100.62 करोड़ रुपये कमाए हैं जबकि 89.75 करोड़ के साथ डेविड वॉर्नर चौथे नंबर पर तो वहीं 80.53 करोड़ की कमाई करके किरोन पोलार्ड पांचवें स्थान पर हैं।