चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब सभी भारतीय खिलाड़ी अपनी फ्रैंचाइजी के रंग में रंगे दिखेंगे। खास बात यह है कि मेगा ऑक्शन के बाद टीमों में बड़े बदलाव हो चुके हैं। बड़े बदलावों के बाद यह पहला सीजन है। अब तक अपना पूरा करियर एक ही फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले ऋषभ पंत इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे। सीजन शुरू होने से पहले ही पंत को बड़ा झटका लगा है।

मयंक यादव नहीं खेलेंगे शुरुआती मैच

इसएसपीएन के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2025 के पहले सीजन का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें बीते साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ अपने टी20 डेब्यू में ही मयंक को चोट लग गई थी। मयंक इस समय स्ट्रेस इंजरी से जूझ रहे हैं। इस समय वह बेंगलरु के एनसीए में है। फिलहाल ने बीसीसीआई ने उनकी वापसी के लिए कोई तारीख तय नहीं की है। हालांकि अगर चीजें सही रहती हैं तो वह आईपीएल के दूसरे हाफ में टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

लखनऊ ने खर्च किए थे करोड़ों रुपए

टूर्नामेंट के पहले हाफ में मयंक की अनुपलब्धता एलएसजी के लिए झटका है। लखनऊ ने मेगा नीलामी से पहले उन्हें 11 करोड़ रुपये (लगभग 1.31 मिलियन डॉलर) में रिटेन किया था। मयंक के लिए यह पैसे के लिहाज से बड़ी छलांग थी। साल 2024 सीज़न से पहले एक अनकैप्ड तेज़ गेंदबाज़ के रूप में 20 लाख रुपये में खरीदा गया था।

मयंक यादव की रफ्तार हैं उनकी खासियत

मयंक की कीमत बढ़ने के पीछे की वजह थी उनकी रफ्तार। यह खिलाड़ी लगातार 150+ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की प्रतिभा रखता है। इसी कारण उन्हें अपने पहले दो मैच में बैक टू बैक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था। इसके बाद उन्हें नेशनल सेलेक्टर्स ने भी तेज गेंदबाजों के पूल में शामिल किया।