ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का कप्तान बनाया जाना तय है। अब वह टीम के नए मेंटर जहीर खान और हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ मिलकर काम करेंगे। Espncricinfo ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है। नवंबर 2024 की मेगा नीलामी में ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये (लगभग 3.21 मिलियन अमेरिकी डॉलर) में खरीदा।
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने पहले तीन सीजन (2022 से 2024 तक) से एलएसजी का नेतृत्व किया। फ्रैंचाइजी ने अपने पहले दो वर्षों में प्लेऑफ में जगह बनाई हालांकि, वे किसी भी अवसर पर फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे। उनके IPL 2024 सीजन भूलने वाला था क्योंकि वे तालिका में सातवें स्थान पर रहे।
IPL में दूसरी टीम की संभालेंगे कमान
पंत के लिए यह दूसरी फ्रेंचाइजी है जहां वह कप्तान होंगे। यह कप्तानी ही थी जो दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) में ऋषभ पंत के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी। दिल्ली कैपिटल्स उन्हें टीम में बरकरार रखना चाहती थी, लेकिन बतौर कप्तान उनके साथ आगे बढ़ना चाहती थी या नहीं यह पुख्ता नहीं था। यही वजह थी कि ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ असफल वार्ता के बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन में जाने का विकल्प चुना था।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 खिलाड़ियों को किया था रिटेन
आईपीएल मेगा नीलामी से पहले, एलएसजी ने पांच खिलाड़ियों को निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बदोनी और मोहसिन खान को रिटेन किया था।
हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी की तलाश में थी, जो केएल राहुल की जगह कप्तानी कर सके। श्रेयस अय्यर के साथ ऋषभ पंत उनकी सूची में शीर्ष पर थे। आईपीएल मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुरुआत में ऋषभ पंत को 20.75 करोड़ रुपये में हासिल करने के लिए SRH के साथ एक भयंकर बोली प्रतियोगिता जीती और फिर डीसी से राइट-टू-मैच चुनौती को रोकने के लिए इसे 27 करोड़ तक बढ़ा दिया।
दिल्ली कैपिटल्स की 3 सीजन संभाली कमान
साल 2016 से डीसी का प्रतिनिधित्व करने वाले ऋषभ पंत ने आईपीएल 2021 से टीम की कप्तानी संभाली और 2023 सीजन को छोड़कर हर सीजन कप्तान रहे। आईपीएल 2023 से पहले वह दिसंबर 2022 में भयंकर कार दुर्घटना के बाद गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।
एलएसजी की नई टीम में ऋषभ पंत को विदेशी बल्लेबाजों डेविड मिलर, मिचेल मार्श और एडेन मार्कराम और भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप और आवेश खान समेत अन्य का साथ मिलेगा।
IPL मेगा नीलामी के बाद निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम और डेविड मिलर भी कप्तान के विकल्प थे।ऋषभ पंत अब मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ मिलकर काम करेंगे। जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मौके पर ऋषभ पंत और टीम के नए मेंटर जहीर खान के साथ बातचीत भी की थी।
