इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत के लिमिटेड ओवर्स करियर के लिए काफी अहम होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स मेगा ऑक्शन में बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। पंत पर आईपीएल खिताब जीतने के साथ-साथ भारत की टी20 टीम में वापसी का भी दबाव होगा। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी पंत सोमवार (24 मार्च) को 2 महीने बाद खेलते दिखाई देंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में ऋषभ पंत केवल 1 मैच खेले हैं। जनवरी में दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में खेलते दिखे थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में उनका चयन नहीं हुआ। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में उनका चयन हुआ, लेकिन वह बेंच पर ही बैठे रह गए। 8 में से 1 भी मैच नहीं खेले। इससे ऋषभ पंत के लिमिटेड ओवर्स करियर के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है।

भारत की टी20 टीम का टेम्पलेट

भारत की टी20 टीम की बात करें तो उसका टेम्पलेट सनराइजर्स हैदराबाद की तरह विस्फोटक क्रिकेट खेलने का है। अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज टीम का हिस्सा हैं। इनकी मौजूदगी में भारतीय टीम ने लगातार 200 से ज्यादा का स्कोर किया है। इस बैटिंग लाइन अप में किसी अन्य खिलाड़ी को जगह बनाने के लिए असाधारण प्रदर्शन करना होगा। आपको पहली गेंद से ही बड़ा शॉट लागने का प्रयास करना होगा।

लखनऊ के लिए ओपनिंग कर सकते हैं ऋषभ पंत

ऋषभ पंत को संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल और इशान किशन जैसे खिलाड़ी से चुनौती है। संजू और जुरेल पहले से भारतीय टीम में हैं। इशान ने सनराइजर्स के लिए पहले ही मैच में धुआंधार शतक जड़ दिया है। उन्होंने ऐसी बल्लेबाजी जारी रखी तो भारतीय टीम में वापसी तय है। ऋषभ पंत को भी ऐसा ही प्रदर्शन करना होगा। पंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की काबिलियत है। भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए पंत ओपन भी कर सकते हैं।

पंत का ओपनिंग करना दोधारी तलवार जैसा

आईपीएल और भारतीय टीम के लिए पंत ओपनिंग कर चुके हैं। आईपीएल 2016 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 4 मैचों में ओपनिंग की थी। एक मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। इसके अलावा भारतीय टीम के लिए टी20 में 2022 में ओपनिंग कर चुके हैं। 5 मैचों में केवल 71 रन बना पाए थे। पंत का ओपनिंग करना दोधारी तलवार साबित हो सकता है। अगर वह सफल हुए तो भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं। आईपीएल में उनका प्रभुत्व बढ़ेगा। विफल होने पर लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल जैसे हालात हो सकते हैं, जिन्हें टी20 का खिलाड़ी ही नहीं माना जा रहा।

ये है आईपीएल 2025 के स्क्वाड और शेड्यूल समेत अन्य जानकारी

यहां देखें पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, शहर और टीमों की पूरी डिटेल्स
ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल