Rishabh Pant: ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलेंगे या फिर किसी अन्य टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। ये सवाल सबके मन में चल रहा है, लेकिन इस बीच दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी द्वारा उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया जाना तय है जिससे बाद डीसी के साथ उनके भविष्य को लेकर चल रहे अटकलों पर विराम लग गया है।
वहीं दिल्ली की टीम अपने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी रिटेन करना चाहती है। क्रिकबज के मुताबिक दिल्ली टीम अपने कप्तान और स्टार ऑलराउंडर को अगले सीजन के लिए रिटेन करना चाहती है और पंत इस टीम के पहले रिटेंशन च्वाइस हो सकते हैं।
बढ़ सकती है पंत की सैलरी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक रिटेंशन नियमों की घोषणा नहीं की है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के सूत्रों ने क्रिकबज को बताया कि पंत फ्रैंचाइजी की टॉप रिटेंशन पसंद होंगे। मुंबई में पंत और टीम के सह-मालिक पार्थ जिंदल के बीच हाल ही में हुई बैठक के बाद इस फैसले को अंतिम रूप दिया गया। ऋषभ पंत की सैलरी अभी 16 करोड़ रुपये है, लेकिन अगर वो रिटेन होते हैं और टीम के पर्स में बीसीसीआई के द्वारा बढ़ोतरी की जाती है तो फिर उनकी फीस और ज्यादा की जा सकती है।
अक्षर और कुलदीप भी हो सकते हैं रिटेन
पंत के अलावा दिल्ली फ्रेंचाइजी कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी रिटेन करने का मन बना चुकी है। अगर बीसीसीआई 5 से अधिक खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति देता है तो ये फ्रेंचाइजी अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को भी टीम में बनाए रख सकती है। वहीं दिल्ली की टीम विदेशी खिलाड़ी के रूप में जैक-फ्रेजर मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स को भी रिटेन कर सकती है। अगर किसी अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने की अनुमति दी जाती है तो फिर ये फ्रेंचाइजी अभिषेक पोरेल को अपने साथ बनाए रख सकती है।