IPL 2025 Retention Date, Time, Rules, Teams: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन नवंबर के अंत में होने की संभावना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी इसकी जानकारी नहीं दी है। हालांकि, फ्रेंचाइजियों को रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट गुरुवार (31 अक्टूबर) को सौंपनी है। फ्रेंचाइजियों का पर्स इस बार 120 करोड़ रुपये का है। मेगा ऑक्शन में वे कितनी रकम के साथ उतरेंगी सबकुछ रिटेंशन पर निर्भर करता है। आइए जानते हैं कि आईपीएल रिटेंशन से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी।

IPL Retention 2025 LIVE Updates: Read Here

कितने खिलाड़ी रिटेन हो सकते हैं?

कोई फ्रैंचाइजी को रिटेंशन चरण के दौरान या मेगा ऑक्शन में राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड का उपयोग करके अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति है। फ्रैंचाइजी के पास अपने 2024 के स्क्वॉड से छह खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए सीधे रिटेंशन और RTM कार्ड के संयोजन का उपयोग करने की सुविधा है।

नए आईपीएल नियमों के अनुसार खिलाड़ी रिटेंशन स्लैब क्या हैं?

कैप्ड प्लेयर 1: 18 करोड़ रुपये

कैप्ड प्लेयर 2: 14 करोड़ रुपये

कैप्ड प्लेयर 3: 11 करोड़ रुपये

कैप्ड प्लेयर 4: 18 करोड़ रुपये

कैप्ड प्लेयर 5: 14 करोड़ रुपये

अनकैप्ड खिलाड़ी: 4 करोड़ रुपये

क्या फ्रेंचाइजी स्लैब से कम या ज्यादा रकम में किसी खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है ?

मान लिजिए अगर कोई टीम दूसरे कैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए 18 करोड़ रुपये देने का फैसला करती है, तो उसके नीलामी पर्स से 18 करोड़ रुपये की राशि कटेगी। अगर टीम दूसरे कैप्ड खिलाड़ी को 10 करोड़ रुपये देने का फैसला करती है, जो उसके रिटेंशन मूल्य से कम है, तो भी उसके पर्स से कटी हुई राशि उसके निर्धारित ब्रैकेट के अनुसार 14 करोड़ रुपये होगी।

IPL Retention: गुजरात टाइटंस ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का बनाया मन

कितने विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है?

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले एक और नियम में बदलाव हुआ है। कोई फ्रैंचाइजी अगर चाहे तो 5 में 5 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। पहले भारतीय खिलाड़ियों की अपेक्षा में कम विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होती थी।

‘अनकैप्ड खिलाड़ी’ कौन माना जाता है?

कोई भी क्रिकेटर, जिसने अभी तक किसी भी प्रारूप में अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण नहीं किया है, उसे ‘अनकैप्ड खिलाड़ी’ माना जाता है। इसके अतिरिक्त अगर को भारतीय खिलाड़ी पिछले 5 सालों से वर्षों में किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं रहा है या या उसके पास बीसीसीआई का केंद्रीय अनुबंध नहीं है तो वह अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा। महेंद्र सिंह धोनी अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में होंगे।

क्या 75 करोड़ रुपये की राशि को पांच रिटेन किए गए खिलाड़ियों के बीच फ्रैंचाइजी के इच्छानुसार बांटा जा सकता है?

हां, फ्रैंचाइजी ऐसा कर सकती है। अगर वे पांच कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर रही हैं तो 75 करोड़ रुपये के रिटेंशन पॉट को अपनी इच्छानुसार बांट सकती हैं। अगर फ्रैंचाइजी पांच कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 75 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करती है तो पर्स से ज्यादा राशि काट ली जाएगी।

अगर कोई टीम सिर्फ एक कैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करती है तो उसे अपने पर्स से कम से कम 18 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। दो कैप्ड खिलाड़ियों के लिए उन्हें कम से कम 32 करोड़ रुपये (18+14) या वास्तव में भुगतान की गई ज्यादा राशि का नुकसान होगा; तीन कैप्ड खिलाड़ियों के लिए यह कम से कम 43 करोड़ रुपये (18+14+11) है और चार कैप्ड खिलाड़ियों के लिए यह कम से कम 61 करोड़ रुपये (18+14+11+18) है।

हालांकि, अगर कोई टीम पांच कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उनके पर्स से काटे जाने वाले 75 करोड़ रुपये (18+14+11+18+14) को खिलाड़ियों के बीच किसी भी अनुपात में बांटा जा सकता है। ऐसे में किसी खिलाड़ी को 23 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है, वे अपने पांचवें खिलाड़ी को 14 करोड़ रुपये से कम का राशि पर रिटेन कर सकती हैं, ताकि 75 करोड़ रुपये की कटौती हो।

क्या खिलाड़ी रिटेन किए जाने से इन्कार कर सकते हैं?

हां, अगर कोई खिलाड़ी किसी फ्रैंचाइजी के साथ नहीं रहना चाहता है, तो वह रिटेंशन ऑफर को अस्वीकार कर सकता है और मेगा नीलामी में आ सकता है। साथ ही, 31 अक्टूबर की रिटेंशन डेडलाइन और 2025 सीजन की शुरुआत के बीच किसी भी खिलाड़ी के ट्रेड की अनुमति नहीं है।

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी कब होगी?

अभी तक कोई निश्चित तारीख़नहीं है, लेकिन यह नवंबर के आखिरी हफ्ते में होने की संभावना है। मेगा नीलामी आमतौर पर दो दिनों में होती है।

RTM कार्ड का कैसे होगा इस्तेमाल?

अगर किसी खिलाड़ी को मेगा नीलामी में किसी दूसरी फ्रैंचाइजी ने खरीद लिया है, तो आईपीएल 2024 में जिस फ्रैंचाइजी का वह हिस्सा था, वह राइट मैच कार्ड का इस्तेमाल करके खिलाड़ी को वापस खरीद सकती है। लेकिन 2018 में मेगा नीलामी में RTM नियम का इस्तेमाल किए जाने की तुलना में इस बार एक ट्विस्ट है। 2025 की मेगा नीलामी में, अगर कोई टीम RTM विकल्प का इस्तेमाल करके किसी खिलाड़ी को वापस खरीदना चाहती है, तो सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली फ्रैंचाइजी को अपनी बोली को इच्छानुसार बढ़ाने का एक और मौका दिया जाएगा। इस स्थिति में खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने के लिए पिछली टीम बढ़ाई हुई रकम देनी होगी।

IPL 2025 का रिटेंशन कब है?

IPL 2025 का रिटेंशन 31 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से होगा।

IPL 2025 के रिटेंशन की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे

IPL 2025 के रिटेंशन की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

IPL 2025 के रिटेंशन का लाइव टेलीकास्ट कहां देख पाएंगे?

IPL 2025 के रिटेंशन का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।