IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है, जिस पर भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पूरे राज्य में आंधी-तूफान आने का अनुमान है और कोलकाता पर भी इसका असर देखने को मिलेगा।
20-22 मार्च तक बारिश की संभावना
आईपीएल 2025 के सीजन का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा और इस मुकाबले से पहले शानदार उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा और फिर मैच की शुरुआत होगी। हालांकि भारी बारिश और आंधी की वजह से इस समारोह और मैच में खलल पड़ने की संभावना है। आईएमडी बुलेटिन में कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी से तेज हवा का बहाव और नमी की वजह से 20 से 22 मार्च के दौरान पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में तेज हवा चलने की संभावना है साथ ही बारिश की भी आशंका है।
आईएमडी के अनुसार, बीरभूम, मुर्शिदमन, नादिया, पूर्वी बांधवमन जिलों और उत्तर व दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में एक या दो स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवा, बिजली, ओला गिरने और हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। हालांकि क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि सब कुछ ठीक रहे और वो ओपनिंग सेरेमनी के साथ-साथ मैच का भी लुत्फ उठा सकें। आपको बता दें कि कोलकाता में होने वाले ओपनिंग सेरेमनी में हिन्दी फिल्म अभिनेत्री दिशा पटानी और गायिका श्रेया घोषाल परफार्म करेंगी।
आपको बता दें कि केकेआर ने आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था जो इस टीम का तीसरा आईपीएल टाइटल था। केकेआर इस लीग में सबसे ज्यादा बार चैंपियन बनने वाली टीमों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। पहले स्थान पर मुंबई और सीएसके है और दोनों टीमों ने आईपीएल खिताब अब तक 5-5 बार जीते हैं।
जानिए आईपीएल 2025 में हर टीम का शेड्यूल