IPL 2025 Tickets, RCB vs KKR Match: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। सीजन ओपनर की मेजबानी कोलकाता के इडन गार्डन्स को दी गई है। सीजन का पहला मैच देखने के लिए फैंस बेताब हैं। अगर आपको स्टेडियम जाकर यह मैच देखना है तो जानिए आपको क्या करना होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के टिकट BookMyShow प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
जानिए टिकट बुक करने के लिए क्या करना होगा
- आधिकारिक आईपीएल टिकटिंग वेबसाइट या अपनी पसंदीदा टीम की साइट पर जाएं।
- अपना अकाउंट बनाएं या लॉग इन करें।
- वह मैच चुनें जिसकी टिकट आपको खरीदनी है।
- अपनी पसंदीदा सीटिंग क्लास चुनें और टिकट की उपलब्धता देखें।
- पैसों के भुगतान प्रक्रिया पूरी करें और ईमेल या एसएमएस के ज़रिए अपना कन्फ़र्मेशन प्राप्त करें।
केकेआर बनाम आरसीबी आईपीएल टिकट 2025: ऑफ़लाइन टिकट कैसे बुक करें
- ईडन गार्डन्स स्टेडियम के टिकट काउंटर या फिर अधिकृत रिटेल लोकेशन पर जाएं
- नकद भुगतान करके या फिर जो भी मान्य पेमेंट तरीके हैं उससे भुगतान करके टिकट खरीदें।
Bookmyshow के अनुसार, शनिवार को कोलकाता में होने वाले इस बड़े मुकाबले के लिए केवल 3500 और 5000 रुपये की कीमत वाले एंट्री टिकट ही खरीदे जा सकते हैं, जबकि अन्य सभी सीटें बिक चुकी हैं। आईपीएल 2025 के उद्घाटन मैच के लिए ईडन गार्डन्स में टिकटों की कीमत 900 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक है।