KKR vs RCB: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च (शनिवार) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच होने वाले मैच से होगी। सभी की निगाहें आरसीबी पर होंगी क्योंकि उनका लक्ष्य 18 सीजन के बाद अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतना है।
विराट कोहली आरसीबी लाइनअप में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और अगर उन्हें अपना पहला खिताब जीतना है तो बहुत कुछ उन पर निर्भर करेगा। हालांकि पूर्व भारतीय ओपनर बैटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि आरसीबी की सफलता इस बार काफी हद तक रजत पाटीदार पर निर्भर करेगा जो टीम के कप्तान हैं।
रजत पाटीदार पर रहेगी सबसे ज्यादा नजर
अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि भले ही विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन और फिल साल्ट जैसे खिलाड़ी आरसीबीकी बल्लेबाजी लाइनअप में हैं, लेकिन रजत पाटीदार इस सीजन आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा ध्यान दिए जाने वाले खिलाड़ी होंगे। चोपड़ा ने कहा कि विराट कोहली निश्चित रूप से टीम में हैं, लेकिन एक तरफ लियाम लिविंगस्टोन और दूसरी तरफ फिल साल्ट हैं। ऐसा लगता है कि जैकब बेथेल खेल सकते हैं क्योंकि वह काफी अभ्यास कर रहे थे, इसलिए रजत पाटीदार ऐसे खिलाड़ी होंगे जिस पर सबकी नजरें टिकी रहने वाली है।
केकेआर के खिलाफ फिल साल्ट होंगे आरसीबी के की प्लेयर
आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि रजत पाटीदार जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, वह आरसीबी के लिए आईपीएल 2025 का सीजन बना या बिगाड़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल साल्ट केकेआर के खिलाफ मैच में आरसीबी के लिए अहम बल्लेबाज होंगे, क्योंकि पिछले सीजन में ईडन गार्डन में केकेआर के लिए उन्होंने काफी अच्छी बैटिंग की थी। उन्होंने आगे कहा कि ये देखने वाली बात होगी कि इस बार रजत पाटीदार किस तरह से खेलते हैं।
आपको बता दें कि फिल साल्ट पिछले सीजन में केकेआर का हिस्सा थे, लेकिन आईपीएल 2025 के लिए उन्हें इस टीम ने रिटेन नहीं किया था और फिर आरसीबी ने उन्हें खरीद लिया। फिल साल्ट के लिए आकाश ने कहा कि कोलकाता का मैदान उन्हें पसंद है और वो अच्छा खेल सकते हैं तो वहीं रजत पाटीदार ऐसे बैटर होंगे जिन पर सबकी नजरें सबसे ज्यादा लगी होगी क्योंकि वो इस सीजन में आरसीबी के बना या फिर बिगाड़ सकते हैं।