RCB vs RR, IPL 2025: आरसीबी को इस सीजन का अपना छठा लीग मैच 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलना है। इस मैच में आरसीबी अपने नियमित जर्सी नहीं बल्कि ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी। आरसीबी हर साल रिसाइकिल किए गए कपड़ों से बनी हरी जर्सी पहनती है जिसका मकसद पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ाना है।

आरसीबी ने इसकी शुरुआत आईपीएल 2011 से की थी और जो अब तक जारी है और इसका मकसद पर्यावरण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। आरसीबी हर सीजन में एक मैच इस जर्सी को पहनकर खेली है। हालांकि बीच में यानी साल 2021 में इस टीम ने नीली जर्सी पहली थी जिसके माध्यम से इस टीम ने कोविड-19 महामारी के दौरान फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी थी, लेकिन इसके बाद हरी किट फिर से वापस आ गई।

हरी जर्सी में आरसीबी का प्रदर्शन रहा है खराब

हरी जर्सी में वैसे आरसीबी का अब तक प्रदर्शन निराश करने वाला रहा है। इस टीम ने हरी जर्सी पहनकर आईपीएल में अब तक कुल 14 मैच खेले हैं जिसमें इस टीम को 4 मैचों में जीत मिली है जबकि 9 मैचों मे टीम को हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था। हरी जर्सी में आरसीबी का बेस्ट स्कोर 3 विकेट पर 248 रन रहा है जो इस टीम ने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ बनाया था तो वहीं इस जर्सी में इस टीम का सबसे लो स्कोर 92 रन रहा है जो इस टीम ने 2021 में केकेआर के खिलाफ बनाया था। इस मैच में केकेआर के खिलाफ आरसीबी की पूरी टीम आउट हो गई थी।

5 में से 3 मैच जीत चुकी है आरसीबी

आईपीएल 2025 में आरसीबी के मौजूदा प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इसमें अच्छी शुरुआत की है। इस टीम ने पहले 5 में से 3 मैच जीते हैं जबकि 2 मैचों में उसे हार मिली है। इस टीम के अभी 6 अंक हैं और इस टीम को 5वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार मिली थी। आरसीबी को इस सीजन में जो दो बार मिली है संयोग से ये उन्हें उनके घरेलू मैदान पर ही मिली है। आरसीबी अब अपना छठा मैच जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।