इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में स्पिनर आर अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी ही टीम के मैचों के प्रीव्यू और रीव्यू शो करते थे। हालांकि अब वह ऐसा नहीं करेंगे। अश्विन के यूट्यूब चैनल पर अब से चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों के शो नहीं आएंगे। अश्विन ने हाल ही में अपने शो को लेकर हुए विवाद के बाद यह फैसला किया और इसकी जानकारी सबको दी।
चैनल ने जारी किया बयान
चैनल की ओर से आधिकारिक बयान जारी करते हुए लिखा, ‘पिछले हफ़्ते इस फ़ोरम पर हुई चर्चाओं की प्रकृति को देखते हुए, हम इस बात का ध्यान रखना चाहते हैं कि चीज़ों की व्याख्या कैसे की जा सकती है। हमने इस सीज़न के बाकी बचे समय में CSK के मैच, प्रीव्यू और समीक्षा दोनों को कवर करने से दूर रहने का फ़ैसला किया है।’
लोगों की सराहना की
उन्होने बात जारी रखते हुए कहा, ‘हम अपने शो में आने वाले दृष्टिकोणों की विविधता को महत्व देते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि बातचीत हमारे द्वारा स्थापित प्लेटफ़ॉर्म की अखंडता और उद्देश्य के प्रति सच्ची रहे। हमारे मेहमानों द्वारा व्यक्त किए गए विचार अश्विन की व्यक्तिगत राय को नहीं दर्शाते हैं। हम उन सभी लोगों की सराहना करते हैं जो शो की भावना के साथ सोच-समझकर जुड़ते हैं।’
चैनल पर आए गेस्ट के कारण हुआ विवाद
यह विवाद दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के बाद हुआ। मैच के रिव्यू में चैनल पर आए एक गेस्ट, प्रसन्ना अगोरम, ने CSK के टीम सेलेक्शन पर सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि नूर अहमद को खिलाने की बजाय टीम को एक और बल्लेबाज़ चुनना चाहिए था, क्योंकि टीम में पहले से अश्विन और जडेजा जैसे स्पिनर मौजूद हैं। हालांकि यह बात कई लोगों को पसंद नहीं आई।