आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है। 10 में तीन ऐसी टीमें हैं जिन्होंने दो स्टेडियम को अपना हो ग्राउंड बनाया है। राजस्थान रॉयल्स जयपुर के अलावा गुवाहाटी में अपने मैच खेलेंगे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के मैच दिल्ली के अलावा विशाखापत्तम में होंगे और पंजाब किंग्स अपने कुछ मैच धर्मशाला में खेलेगी। पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का कहना है कि वह यह बात नहीं समझ पा रहे हैं कि राजस्थान रॉयल्स को गुवाहाटी में मैच क्यों खेलती है।
गुवाहाटी में क्यों मैच खेलती है राजस्थान रॉयल्स
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “तीन टीमें, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स, वैकल्पिक स्थान रखती हैं, और मुझे आश्चर्य होता है कि आप ऐसा क्यों करते हैं। राजस्थान अपने अभियान की शुरुआत घर से बाहर के मैचों से कर रही है। वे गुवाहाटी में नहीं जीतते। मुझे लगता है कि उन्होंने चार में से एक गेम जीता है।”
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “तो आप शुरुआत में ही वहां क्यों जा रहे हैं? जब तक आप जयपुर आएंगे, तब तक 13 अप्रैल हो चुका होगा। बीस दिन बीत चुके होंगे और आप अपने घर नहीं आए होंगे। जयपुर के लोगों को नहीं पता कि उनकी टीम राजस्थान में कब खेलेगी। यह समझ में नहीं आता।’
आकाश चोपड़ा ने यहां बेंगलुरु के शेड्यूल को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘बेंगलुरु के लिए यह दिलचस्प है। उन्होंने अपने पिछले चार में से तीन और पिछले छह में से चार मैच घर पर खेले हैं। उन्हें घर पर ज़्यादा मैच खेलने हैं। पहले यह एक समस्या हुआ करती थी, लेकिन पिछले सीज़न ने आपको यह समझा दिया कि ऐसा होना ठीक है।”
आरसीबी के लिए केकेआर बन सकता है मुश्किल
आरसीबी पिछले सीजन में बाहर होने की कगार पर थी लेकिन आखिर के मैच जीतकर इस टीम ने क्वालिफाई कर लिया था। आकाश चोपड़ा ने कहा, “उन्होंने घर पर पिछले कुछ मैच जीते और वे क्वालिफाई करने में सफल रहे। इसलिए अगर हम पिछले साल के टेम्पलेट को देखें, तो यह ठीक लगता है। हालांकि, यह दिलचस्प है कि वे कोलकाता के खिलाफ़ शुरुआत कर रहे हैं और कोलकाता के खिलाफ़ ही खत्म भी कर रहे हैं। यह एक कठिन मैच हो सकता है क्योंकि उनके मैच काफ़ी कड़े होते हैं और कोलकाता ने उन्हें यहां हरा देता है।’
