IPL 2025: आईपीएल 2025 का 58वां मैच धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, लेकिन जानकारी के मुताबिक तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया। इस मैच के रद्द होने की वजह से पंजाब और दिल्ली दोनों टीमों को अंक का नुकसान उठाना पड़ा।
इस मैच की शुरुआत बारिश की वजह से देर से हुई थी और फिर पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। पंजाब की टीम शानदार बैटिंग कर रही थी और श्रेयस अय्यर की टीम ने 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन का मजबूत स्कोर बना लिया था। इसके बाद आगे मैच नहीं खेला जा सका और इसे रद्द कर दिया गया।
दोनों टीमों को हुआ अंक का नुकसान
पंजाब और दिल्ली के बीच मैच रद्द कर दिया गया और किसी भी टीम को कोई अंक नहीं मिला। यानी अंकतालिका में पंजाब की टीम अभी 15 अंक के साथ तीसरे स्थान पर ही है तो वहीं दिल्ली की टीम 13 अंक के साथ 5वें नंबर पर है। पंजाब ने अब तक खेले 11 मैचों में से 7 मैच जीते हैं 3 मैच हारे हैं जबकि एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ। वहीं दिल्ली की टीम ने 11 में से 6 मैच जीते हैं 4 हारे हैं और एक मैच बिना किसी रिजल्ट के ही खत्म हुआ।
पंजाब की शानदार बल्लेबाजी
इस मैच में पंजाब की टीम की बल्लेबाजी शानदार रही। बेशक मैच रद्द कर दिया गया, लेकिन पंजाब की टीम काफी मजबूत स्थिति में आ गई थी। टीम के ओपनर बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने 34 गेंदों पर 6 छक्के और 5 चौकों की मदद से 70 रन की बेहतरीन पारी खेली जबकि प्रभसिमरन सिंह 28 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ओपनर के बीच पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी हुई। प्रियांश के आउट होने के बाद श्रेयस क्रीज पर आए, लेकिन वो अपना खाता खोल पाते उससे पहले मैच रद्द कर दिया गया।
प्रभसिमरन ने तोड़ा कई दिग्गजों का रिकॉर्ड
प्रभसिमरन ने दिल्ली के खिलाफ नाबाद 50 रन की पारी खेली और इस सीजन में उन्होंने पंजाब के लिए लगातार चौथी बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया। वो अब पंजाब के लिए किसी एक सीजन में लगातार सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा बड़ी पारी खेलने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। उन्होंने मिलर, मैक्सवेल, क्रिस गेल और केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इन सभी ने पंजाब के लिए ये कमाल 3-3 बार किया था।
पंजाब के लिए लगातार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले बैटर
4 – प्रभसिमरन सिंह (2025)
3 – डेविड मिलर (2013)
3 – ग्लेन मैक्सवेल (2014)
3 – क्रिस गेल (2018)
3 – केएल राहुल (2018)
3 – केएल राहुल (2019)
3 – केएल राहुल (2020)