सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की, जिससे उन्होंने मौजूदा चैंपियन के खिलाफ अपनी हार की लय को तोड़ दिया। SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 278/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो IPL इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस शानदार प्रदर्शन में क्लासेन की तूफानी शतकीय पारी (IPL की तीसरा सबसे तेज शतक) और ट्रेविस हेड की 40 गेंदों में 76 रनों की आतिशी पारी ने अहम भूमिका निभाई। दूसरी ओर, KKR के गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उनके अभियान की समाप्ति को और भी खराब कर दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR की शुरुआत खराब रही और वे नियमित अंतराल पर विकेट खोते रहे। मनीष पांडे ने 37 रनों की पारी के साथ सर्वाधिक स्कोर बनाया, लेकिन क्विंटन डी कॉक (9 रन), आंद्रे रसेल, अजिंक्य रहाणे और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। SRH के लिए हर्ष दुबे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स की गुजरात टाइटंस पर 83 रनों की बड़ी जीत
दिन के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 83 रनों से करारी शिकस्त दी। यह CSK का आखिरी लीग मुकाबला था, जिसमें उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 230 रनों का विशाल स्कोर बनाया। डेवोन कॉनवे (52) और डेवाल्ड ब्रेविस (57) की अर्धशतकीय पारियों ने CSK की पारी को मजबूती दी। जवाब में GT की टीम स्कोर के दबाव में बिखर गई और 18.3 ओवर में 147 रनों पर ढेर हो गई। साई सुदर्शन ने 28 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था।
CSK की ओर से अंशुल कंबोज (3/13) और नूर अहमद (3/21) ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि रविंद्र जडेजा (2/17), खलील अहमद (1/17) और मथीशा पथिराना (1/29) ने भी विकेट हासिल किए। GT के लिए प्रसिद्ध कृष्णा (2/22) ने बेहतरीन गेंदबाजी की, लेकिन यह उनकी हार को टाल नहीं सका। इस हार के साथ गुजरात टाइटंस की शीर्ष दो में जगह बनाए रखने की उम्मीद अब अन्य मैचों के परिणामों पर निर्भर करती है।
Points Table after SRH vs KKR match
SRH और KKR के मैच के बाद तो पॉइंट टेबल में कोई हेरफेर की संभावना नहीं थी क्योंकि पहले ही टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं। इस समय जो गुजरात 18 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर है। पंजाब 17 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। आरसीबी भी 17 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं चौथे स्थान पर 16 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस पॉइंट टेबल में मौजूद है।

SRH vs KKR के बाद IPL 2025 ऑरेंज कैप
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच IPL 2025 के रोमांचक मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप स्टैंडिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ। गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 679 रनों के साथ पहले और उनके कप्तान शुभमन गिल 649 रनों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव 583 रनों के साथ तीसरे, लखनऊ सुपर जायंट्स के मिशेल मार्श 560 रनों के साथ चौथे, और राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल 559 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। SRH के हेनरिच क्लासेन और ट्रेविस हेड की शानदार पारियों के बावजूद, शीर्ष पांच में कोई उलटफेर नहीं हुआ, और प्रशंसकों की नजर अब प्लेऑफ में इस रोमांचक रेस पर टिकी है।

SRH vs KKR के बाद IPL 2025 पर्पल कैप
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच IPL 2025 के मुकाबले के बाद पर्पल कैप की दौड़ में चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद ने गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। नूर ने अपने मैच में 3 विकेट लेकर अपनी कुल विकेट संख्या 24 तक पहुंचाई, जिससे वे इस सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। दूसरी ओर, प्रसिद्ध कृष्णा, जो पहले शीर्ष पर थे, अब 21 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए, क्योंकि नूर की औसत (18.42) उनकी तुलना में बेहतर है। इस रोमांचक रेस में ट्रेंट बोल्ट (19 विकेट), जोश हेजलवुड (18 विकेट) और वरुण चक्रवर्ती (17 विकेट) क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
