IPL 2025 Points Table, Top 5 Bastsman and Bowler: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 213 रन बनाए। जिसमें RCB के सलामी दोनों बल्लेबाजों (कोहली और बेथल ) ने अर्धशतक जड़ दिया। अंत में रोमारियो शेफर्ड ने आकर आतिशी पारी खेली और 14 गेंदों पर 53 रन बना डाले। सीएसके की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट पथिराना (3 विकेट) ने लिया। 214 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की तरफ से आयुष आयुष म्हात्रे ने शानदार 94 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होनें 5 छक्के और 9 चौके जड़े। वहीं रविंद्र जड़ेजा ने भी 77 रनों की तेजतर्रार पारी खेली लेकिन आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु ने चेन्नई को दो रनों से मात दे दी। जिसकी वजह से दो अंक लेकर आरसीबी प्वॉइंट टेबल पर एक नंबर पहुंच गई।
कोहली के शानदार अर्धशतक के बाद ऑरेंज कैप अब उनके पास आ गई है। विराट कोहली ने साई सुदर्शन को पछाड़ते हुए यह कैप को हासिल किया। आरसीबी के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन दूसरे और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर हैं। गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर चौथे नंबर पर हैं। वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पांचवे स्थान पर काबिज हैं। पर्पल कैप अभी भी गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के पास है। आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दूसरे नंबर पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद तीसरे नंबर पर हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच के बाद पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच के बाद ऑरेंज कैप रेस (IPL 2025 Orange Cap)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच के बाद पर्पल कैप रेस (IPL 2025 Purple Cap)