IPL 2025 Points Table, Top 5 Batsman and Bowler: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच खेला गया। बारिश से बाधित इस मैच में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से जीत मिली और ये टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर आ गई। गुजरात ने आरसीबी (RCB) को दूसरे नंबर पर धकेल दिया और पहले स्थान पर कब्जा कर लिया।

गुजरात ने आरसीबी को पीछे छोड़ा

इस मैच में मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन बनाए और बारिश की वजह से दूसरे ओवर में मैच को 19 ओवर का कर दिया गया। गुजरात को 19 ओवर में जीत के लिए 147 रन का टारगेट दिया गया। शुभमन गिल की टीम ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाकर मैच को 3 विकेट से जीत लिया और अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई।

मुंबई को गुजरात को हाथों हार मिली, लेकिन ये टीम अभी 14 अंक के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई है जबकि आरसीबी अब 16 अंक के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई जबकि पंजाब किंग्स अब 15 अंक के साथ तीसरे नंबर पर आ गई। दिल्ली कैपिटल्स 13 अंक के साथ अभी 5वें स्थान पर है।

ऑरेंज कैप पर सूर्यकुमार यादव का कब्जा

आईपीएल में 56वां मैच खत्म होने के बाद ऑरेंज कैप पर सूर्यकुमार यादव का कब्जा हो गया जबकि साई सुदर्शन दूसेर नंबर पर आ गए। वहीं शुभमन गिल ने टॉप 5 में एंट्री मारी और तीसरे नंबर पर आ गए जबकि विराट कोहली चौथे नंबर पर खिसक गए। लिस्ट में पांचवें नंबर पर अब जोस बटलर हैं।

पर्पल कैप प्रसिद्ध कृष्णा के नाम

पर्पल कैप पर प्रसिद्ध कृष्णा का कब्जा बरकरार है जबकि दूसरे नंबर पर आरसीबी के जोश हेजलवुड हैं जबकि तीसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ड मौजूद हैं। इस सूची में चौथे नंबर पर अर्शदीप सिंह जबकि पांचवें नंबर पर नूर अहमद मौजूद हैं।

मुंबई-गुजरात मैच के बाद अंकतालिका


टीम
मैचजीतहारटाईनॉट रिजल्टअंकनेट रन रेट
गुजरात टाइटंस118300160.867
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु</td>118300160.482
पंजाब किंग्स117301150.376
मुंबई इंडियंस127500141.274
दिल्ली कैपिटल्स116401130.362
कोलकाता नाइट राइडर्स115501110.249
लखनऊ सुपर जायंट्स11560010-0.469
सनराइजर्स हैदराबाद1137017-1.192
राजस्थान रॉयल्स1239006-0.718
चेन्नई सुपर किंग्स1129004-1.117

टॉप 5 बल्लेबाज

प्लेयरसीजनमैचइनिंगनॉट आउटरनबेस्ट स्कोरऔसतगेंद
सूर्यकुमार यादव 2025-20251212451068*63.75299
साई सुदर्शन 2025-202511115098246.27332
शुभमन गिल 2025-2025111115089050.8333
विराट कोहली2025-20251111350573*63.12352
जोस बटलर2025-20251111450097*71.42305

टॉप 5 बॉलर

प्लेयरसीजनमैचपारीगेंदओवर्समेडनरनविकेटबेस्ट बॉलिंग
प्रसिद्ध कृष्णा2025-2025111125843329204/41
जोश हेजलवुड2025-2025101022136.5311184/33
ट्रेंट बोल्ट2025-2025121225342.1358184/26
अर्शदीप सिंह2025-2025111021836.21291163/16
नूर अहमद2025-2025111123439314164/18