इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में गुरुवार (3 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने कोलकाता के ईडन गार्डन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 80 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम अंक तालिका में 10 वें से 5वें नंबर पर पहुंच गई। इसके अलावा उनके नेट रन रेट में भी बड़ा सुधार हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद लगातार तीसरी हार के साथ सबसे नीचे पहुंच गई।

IPL 2025 में 18 मैच के बाद पॉइंट टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की जानकारी के लिए क्लिक करें

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन के पास पर्पल कैप है। गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन दूसरे और जोस बटलर तीसरे नंबर पर हैं। गेंदबाजों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को नूर अहमद के पास पर्पल कैप है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मिचेल स्टार्क दूसरे और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के वरुण चक्रवर्ती तीसरे नंबर पर हैं।

आईपीएल 2025 के पॉइंट टेबल, टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर डालें

रैंकटीममैचजीतहाररद्दअंकनेट रनरेट
1पंजाब किंग्स (PBKS)220041.485
2दिल्ली कैपिटल्स (DC)220041.32
3रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)321041.149
4गुजरात टाइटंस (GT)321040.807
5कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)422040.07
6मुंबई इंडियंस (MI)312020.309
7लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)31202-0.15
8चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)31202-0.771
9राजस्थान रॉयल्स (RR)31202-1.112
10सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)41302-1.612

आईपीएल 2025 टॉप 5 बल्लेबाज (IPL 2025 Orange Cap)

रैंकखिलाड़ीमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकाछक्का
1निकोलस पूरन (LSG)3318963219.771715
2साई सुदर्शन (GT)3318662157.63169
3जोस बटलर (GT)3316683172.92149
4श्रेयल अय्यर (PBKS)22149206.94813
5ट्रेविस हेड (SRH)4414035191.78196

आईपीएल 2025 टॉप 5 गेंदबाज (IPL 2025 Purple Cap)

रैंकखिलाड़ीमैचओवरगेंदविकेटऔसतरन4 विकेट5 विकेट
1नूर अहमद (CSK)3127299.11821
2मिचेल स्टार्क (DC)27.44689.62771
3वरुण चक्रवर्ती (KKR)41590615.6794
4जोश हेजलवुड (RCB)311.571614.3386
5रविश्रीनिवासन साई किशोर (GT)31272614.8389