IPL 2025 Points Table, Top 5 Bastsman and Bowler: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में बुधवार (9 अप्रैल)को राजस्थान रॉयल्स(RR)को हराकर गुजरात टाइटंस (GT)अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई। दिल्ली कैपिटल्स (DC), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)के 6-6 अंक हैं। ऑरेंज कैप की रेस में साई सुदर्शन और अजिंक्य रहाणे भी हैं।

‘मैं उसे हर 3-4 दिन में मैसेज करता हूं, भले ही मुझे ब्लॉक कर दिया हो’, धवन को सालता रहता है बेटे से न मिल पाने का गम

फिलहाल निकोलस पूरन के पास लंबे समय से ऑरेंज कैप पर कब्जा है। पर्पल कैप 11 विकेट वाले नूर अहमद के पास है। रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद और हार्दिक पंड्या के 10-10 विकेट हैं।

आईपीएल 2025 के पॉइंट टेबल, टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर डालें

आईपीएल पॉइंट टेबल

रैंकटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींप्वाइंट्सनेट रन रेट (NRR)
1गुजरात टाइटंस (GT)541081.413
2दिल्ली कैपिटल्स (DC)330061.257
3रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB)431061.015
4पंजाब किंग्स (PBKS)431060.289
5लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG)532060.078
6कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)52304-0.056
7राजस्थान रॉयल्स (RR)52304-0.733
8मुंबई इंडियंस (MI)51402-0.01
9चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)51402-0.889
10सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)51402-1.629

आईपीएल 2025 टॉप 5 बल्लेबाज (IPL 2025 Orange Cap)

रैंकखिलाड़ीमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकाछक्का
1निकोलस पूरन (LSG)55288722252524
2साई सुदर्शन (GT)5527354.6151.672412
3मिचेल मार्श (LSG)5526553180.272815
4जोस बटलर (GT)5520250.5162.9199
5सूर्यकुमार यादव (MI)5519949.75150.76208

आईपीएल 2025 टॉप 5 गेंदबाज (IPL 2025 Purple Cap)

रैंकखिलाड़ीमैचओवरबॉलविकेटऔसतरन
1नूर अहमद (CSK)5181081113.64150
2साई किशोर (GT)518.21101013.3133
3मोहम्मद सिराज (GT)5201201015.4154
4खलील अहमद (CSK)5201201016.5165
5हार्दिक पांड्या (MI)414841012120