भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने सोमवार (13 मई) को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का नया शेड्यूल जारी कर दिया, लेकिन प्लेऑफ और फाइनल के मुकाबलों कहां खेले जाएंगे इसकी जानकारी नहीं दी गई। खबर है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्वालिफायर 2 और फाइनल की मेजबानी कर सकता है,जो क्रमशः 1 और 3 जून को होने हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अगर मौसम का पूर्वानुमान गलत साबित होते हैं तो योजना बदल सकती है। मौसम ही एकमात्र कारण है जिसकी वजह से बीसीसीआई ने प्लेऑफ के लिए वेन्यू की घोषणा रोक रखी है। बोर्ड शेड्यूल को अंतिम रूप देने से पहले पूरे देश में मानसून की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहा है। हालांकि, उम्मीद है कि अभी अहमदाबाद में जून की शुरुआत में बारिश होने की संभावना नहीं है।
IPL 2025 New Schedule Full detail: Check Here
दिल्ली,जयपुर या लखनऊ में हो सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले
पहले दो प्लेऑफ मैचों के लिए मुंबई भी संभावित विकल्प बना हुआ है, लेकिन अंतिम निर्णय मानसून के आगमन के समय पर निर्भर करेगा। मायानगरी में कुछ दिन पहले भारी बारिश हुई थी और तब से बादल छाए रहे हैं। बीसीसीआई द्वारा जल्द ही निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। अगर उत्तर भारत में दिल्ली,जयपुर या लखनऊ जैसे वेन्यू पर बारिश का असर नहीं पड़ने की संभावना होती है तो बोर्ड उनमें से किसी एक को चुन सकता है।
कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद को क्यों नहीं मिले मैच
भात-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के बचे हुए 17 लीग मैच 6 शहरों में कराने का फैसला किया। प्लेऑफ और फाइनल भी इन छह में 2 शहरों में होगा। ब्रॉडकास्ट के उपकरण लाने ले जाने और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने की चुनौती के कारण किसी अन्य वेन्यू पर मैच नहीं होगा। लॉजिस्टिक्स के कारण ही बीसीसीआई ने कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और मोहाली/धर्मशाला को मैच आवंटित नहीं किए।
मोहाली और धर्मशाला को मैच नहीं मिला
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के केवल 1-1 घरेलू मैच बचे थे और बोर्ड ने एक ही मैच के लिए प्रसारण उपकरण ले जाना अव्यावहारिक माना। हाल ही में भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण मोहाली और धर्मशाला को मैच नहीं मिला, जिससे बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स के लिए जयपुर को नया बेस बनाने का फैसला किया, जो अब बचे हुए दो घरेलू मैच वहीं खेलेगी। कोलकाता में मौसम की मार झेलनी पड़ रही है। शायद यही कारण है कि क्वालिफायर 2 और फाइनल मैच ईडन गार्डन में नहीं होगा। केकेआर ने अपने सभी घरेलू मैच पहले ही कोलकाता में खेल लिए थे। IPL 2025 के नए शेड्यूल से बढ़ी RCB की टेंशन,चेन्नई में नहीं खेल पाएंगे धोनी; फिर से होगा धर्मशाला में बीच में रुका मैच