IPL 2025 Playoffs Venue, Narendra Modi Stadium Ahmedabad: अहमदाबाद में 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा। मंगलवार 20 मई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कई दौर तक चली बैठक में यह फैसला लिया गया।

क्रिकबज की खबर के मुताबिक, माना जा रहा है कि अहमदाबाद में ही 1 जून को क्वालिफायर 2 भी खेला जाएगा। हालांकि, प्लेऑफ के पहले दो मैच (क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर) क्रमशः 29 मई और 30 मई को न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेले जा सकते हैं। इन स्थानों को चुनने में बीसीसीआई के लिए प्राथमिक विचार मौसम की स्थिति थी, क्योंकि देश में धीरे-धीरे बारिश का मौसम आ रहा है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अपनी विशाल दर्शक क्षमता और विश्वस्तरीय सुविधाओं के लिए जाना जाता है, जो इसे फाइनल जैसे बड़े आयोजन के लिए आदर्श बनाता है। यह स्टेडियम पहले भी कई ऐतिहासिक क्रिकेट मुकाबलों का गवाह रहा है। मुल्लांपुर का स्टेडियम, जो आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, पहली बार आईपीएल प्लेऑफ की मेजबानी करेगा। यह नया आयोजन स्थल क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक ताजा अनुभव लेकर आएगा। बीसीसीआई का यह कदम न केवल खेल की गुणवत्ता सुनिश्चित करेगा, बल्कि प्रशंसकों को देश के विभिन्न हिस्सों में रोमांचक क्रिकेट का आनंद लेने का अवसर भी देगा। आईपीएल 2025 का यह अंतिम चरण क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार होने वाला है।

आईपीएल के पॉइंट टेबल की बात करें तो गुजरात टाइटंस 12 मैच में 9 मैंच जीतकर 18 अंकों के साथ टेबल के टॉप पर काबिज है। आरसीबी ने 12 मैंचों में 8 मैच जीतकर 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाए हुए है। वहीं पंजाब ने भी अपने 12 में शानदार खेल दिखाते हुए 17 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है। वहीं चौथे स्थान के लिए मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। ये मैच 21 तारीख को मुंबई के वानखेड़े में खेला जाना है।

गौरतलब है कि फाइनल के लिए फैसला बारिश और तमाम इंतेजामों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है लेकिन वर्ष 2023 में भी आईपीएल का मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना था। वहीं बारिश की वजह से इस फाइनल का रिजल्ट दो दिनों में आया था।