इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS) अपनी किस्मत बदलने की पूरी कोशिश करेगी। यह मुकाबला 4 मई 2025 को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाला है। लीग के 18वें संस्करण में दो पावर-पैक क्रिकेट टीमों के बीच यह दूसरा मैच है। इस सीजन पंजाब किंग्स का घरेलू रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है।

पंजाब किंग्स ने मुल्लांपुर में 4 में से 2 मैच ही जीते। अब वह धर्मशाला में है, जहां उसका ट्रैक रिकॉर्ड भी बहुत बेहतर नहीं है। पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में अब तक 13 में सिर्फ 5 मैच में जीत हासिल की है। उसने 2023 से यहां 4 मैच हारे हैं। एचपीसीए स्टेडियम में उसके 3 मैच हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स आंकड़ों को बदलने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

Punjab Kings vs Lucknow Super Giants Playing 11 Prediction In Hindi

इसकी शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शाम के मैच से होगी, क्योंकि ऋषभ पंत की अगुआई वाली LSG अपनी फॉर्म पाने के लिए संघर्ष कर रही है। पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच से पहले यहां दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और फैंटेसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले क्रिकेट प्रशंसकों के लिए ड्रीम 11 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन सुझाईं गईं हैं।

Punjab Kings Playing 11 Prediction In Hindi

पंजाब किंग्स: लॉकी फर्ग्यूसन की अनुपस्थिति के अलावा, पंजाब किंग्स को फिलहाल किसी भी खिलाड़ी को लेकर चोट की चिंता नहीं है। धर्मशाला में तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलने के मद्देनजर पंजाब किंग्स हरप्रीत बराड़ की जगह जेवियर बार्टलेट को लाने पर विचार कर सकता है। युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ 92 गेंदों पर 108 रन देकर 10 विकेट हासिल किए हैं। लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उन्हें संघर्ष करना पड़ा है, उन्होंने 82 गेंदों पर 166 रन देकर केवल तीन विकेट लिए हैं।

युजवेंद्र चहल फिर होंगे ट्रम्प कार्ड?

युजवेंद्र चहल ने निकोलस पूरन, डेविड मिलर और ऋषभ पंत के खिलाफ भी रन दिए हैं, लेकिन उन्हें कुल मिलाकर आठ बार आउट किया है। वहीं, अर्शदीप सिंह का एडेन मार्करम के खिलाफ मैच-अप अनुकूल है। अर्शदीप सिंह ने टी20 की 13 पारियों में एडेन मार्कराम को 4 बार आउट किया है। अर्शदीप सिंह ने तीन आईपीएल पारियों में मिचेल मार्श को भी 2 बार आउट किया है।

जेवियर बार्टलेट की हो सकती है वापसी?

चोटिल ग्लेन मैक्सवेल के आईपीएल 2025 के बाकी मुकाबलों से बाहर होने के कारण पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मार्को यानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई और जोश इंगलिस जैसे केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेला। उसने अनकैप्ड सूर्यांश शेडगे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और मार्कस स्टोइनिस को बाहर रखा। सूर्यांश शेडगे ने अपने तीन ओवरों में 40 रन दिये और चेज के दौरान 3 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हो गये। अगर परिस्थितियां स्विंग के अनुकूल होती हैं, तो पंजाब किंग्स नई गेंद के विशेषज्ञ जेवियर बार्टलेट को फिर बुला सकता है।

Lucknow Super Giants Playing 11 Prediction In Hindi

लखनऊ सुपर जायंट्स: एलएसजी के पास रिपोर्ट करने के लिए कोई चोट नहीं है। ऋषभ पंत उसी संयोजन पर टिके रह सकते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज अर्शदीप को निशाना बना सकते हैं। अर्शदीप सिंह का धर्मशाला में बहुत अच्छा रिकॉर्ड नहीं है। धर्मशाला में अर्शदीप सिंह ने 4 मैच में 11.07 की इकॉनमी रेट से रन दिये हैं और 4 विकेट लिए हैं।

PBKS की धड़कने बढ़ाएंगे दिग्वेश सिंह राठी?

दिग्वेश सिंह राठी को भी शुरुआत में गेंदबाजी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि उन्होंने पहले मैच में सलामी बल्लेबाजों को आउट किया था। वह उस मैच में सफलता का स्वाद चखने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के एकमात्रगेंदबाज थे (4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट), जबकि बाकी गेंदबाज रन लुटा बैठे थे।

क्या मयंक यादव का दिखेगा जलवा?

मुंबई इंडियंस के खिलाफ चोट के कारण लंबे ब्रेक के बाद तेज गेंदबाज मयंक यादव एलएसजी लाइन-अप में लौटे और शार्दुल ठाकुर को बाहर कर दिया गया। हालांकि, मयंक यादव धीमे गेंदबाज के रूप में लौटे। उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में 8 गेंदें फेंकी, जो किसी एक टी20 मैच में उनकी सबसे ज्यादा गेंदें हैं और 40 रन देकर 2 विकेट लिए। एलएसजी के मेंटर जहीर खान ने संकेत दिया है कि टीम उनके वर्कलोड को ध्यान में रखेगी। पिछले मैच के बाद लंबा ब्रेक मयंक यादव के लिए अच्छा रहेगा।

ये हैं पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स की संभावित XII (इम्पैक्ट प्लेयर समेत): प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहल वढे़रा, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित XII (इम्पैक्ट प्लेयर समेत): एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, आयुष बदोनी, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव।

IPL 2025, PBKS vs LSG Dream11 Team Playing 11 Number 1: आईपीएल 2025, पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11 नंबर 1

  • कप्तान: एडेन मार्कराम।
  • उप कप्तान: श्रेयस अय्यर।
  • विकेटकीपर: निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह।
  • बल्लेबाज: मिचेल मार्श, श्रेयस अय्यर, आयुष बदोनी, प्रियांश आर्या।
  • ऑलराउंडर: एडेन मार्कराम, मार्को यानसेन।
  • गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

IPL 2025, PBKS vs LSG Dream11 Team Playing 11 Number 2: आईपीएल 2025, पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11 नंबर 2

  • कप्तान: श्रेयस अय्यर।
  • उप कप्तान: प्रियांश आर्या।
  • विकेटकीपर: निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंगलिस।
  • बल्लेबाज: एडेन मार्कराम, श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्या।
  • ऑलराउंडर: मिचेल मार्श, शशांक सिंह।
  • गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।