इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2025 में मंगलवार यानी 8 अप्रैल को डबल हेडर है। दिन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच है, जबकि दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला होगा। पंजाब और चेन्नई के बीच मैच चंडीगढ़ में मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Punjab Kings 
219/6 (20.0)

vs

Chennai Super Kings  
201/5 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 22 )
Punjab Kings beat Chennai Super Kings by 18 runs

पंजाब किंग्स को पिछले साल मुल्लांपुर में नए घरेलू मैदान पर खेलने का तरीका नहीं पता था। नए सीजन में काफी अलग टीम के साथ भी कहानी कुछ इसी तरह से शुरू हुई है। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम शनिवार 5 अप्रैल की शाम नए पीसीए स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के बल्ले और गेंद दोनों से निपटने में नाकाम साबित हुई। अब पंजाब किंग्स घर में चेन्नई के सुपर किंग्स के खिलाफ कुछ अंक हासिल करने की तलाश में होगी।

सीएसके (CSK) ने लगातार तीन मैच हारे हैं और सभी में 180 से ज्यादा का स्कोर हासिल करने में विफल रही है। पिछले मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स CSK ने अपने संयोजन में बदलाव किया और कुछ खिलाड़ियों को इधर-उधर किया, लेकिन शीर्ष क्रम से रन नहीं बना पाना उन्हें नुकसान पहुंचा रहा है। उसका मध्यक्रम भी उस गति से चल रहा है, जो आधुनिक T20 खेल में अब मौजूद नहीं है। ऐसे में क्या CSK एक और हार के बाद अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी?

PBKS Playing 11 Prediction In Hindi

पंजाब किंग्स के लिए फिलहाल चोट चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन वह अतिरिक्त स्पिनर लाकर अपनी लाइन-अप में बदलाव पर विचार कर सकता है। हरप्रीत बरार को सूर्यांश शेडगे की जगह प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है। श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल CSK की स्पिन तिकड़ी के खिलाफ PBKS के प्रमुख बल्लेबाज होंगे।

नेहल वढेरा ने अब तक स्पिन के खिलाफ 165 की स्ट्राइक रेट से 48 गेंदों पर 79 रन बनाए हैं, जबकि ग्लेन मैक्सवेल का आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और नूर अहमद के खिलाफ भी अच्छा स्ट्राइक रेट है। हालांकि उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर ने सात बार आउट किया है।

CSK Playing 11 Prediction In Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी फिलहाल चोट की कोई चिंता नहीं है। यहां तक ​​कि ऋतुराज गायकवाड़, जिन्हें DC के खिलाफ पिछले मैच से पहले कोहनी में चोट लगी थी। उन्होंने PBKS के खिलाफ मैच से पहले नेट पर अच्छी बल्लेबाजी भी की। इस बीच, CSK मुकेश चौधरी को बाहर करने पर विचार कर सकता है। मुकेश चौधरी ने पिछली बार महंगा प्रदर्शन किया था। चेन्नई अंशुल कम्बोज को प्लेइंग इलेवन में ला सकती है।

CSK को इस सीजन में बल्ले से मजबूत शुरुआत पाने में संघर्ष करना पड़ा है, जिससे उनके बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल हो सकता है। ऋतुराज गायकवाड़, जो मध्यक्रम में 23.55 की तुलना में ओपनर के रूप में 44 की औसत रखते हैं, उन्हें शीर्ष क्रम में वापसी से लाभ मिल सकता है। इस बीच, शिवम दुबे युजवेंद्र चहल के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। युजवेंद्र चहल ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ संघर्ष किया है। उन्होंने 2024 से आईपीएल में खब्बू बल्लेबाजों के खिलाफ 10.95 की इकॉनमी रेट से 303 रन दिये हैं।

ये है पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XII (इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन समेत): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XII (इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन समेत): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रविद्र, विजय शंकर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी/अंशुल कम्बोज, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।

IPL 2025, PBKS VS CSK Dream11 Team Playing 11 Number 1: आईपीएल 2025, पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11 नंबर 1

  • कप्तान: श्रेयस अय्यर।
  • उपकप्तान: ऋतुराज गायकवाड़।
  • विकेटकीपर: प्रभसिमरन सिंह, डेवोन कॉनवे।
  • बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, प्रियांश आर्य।
  • ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल।
  • गेंदबाज: हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्वनोई।

IPL 2025, PBKS VS CSK Dream11 Team Playing 11 Number 2: आईपीएल 2025, पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11 नंबर 2

  • कप्तान: मार्को यानसेन
  • उप कप्तान: अर्शदीप सिंह।
  • विकेटकीपर: एमएस धोनी, प्रभसिमरन सिंह।
  • बल्लेबाज: विजय शंकर, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, नेहल वढ़ेरा।
  • ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन।
  • गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, नूर अहमद।