IPL 2025 Orange Cap Purple Cap race: राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2025 के 53वें मैच में 34 रन की पारी खेली और ऑरेंज कैप के टॉप 5 दावेदारों की लिस्ट में एंट्री मारी। यशस्वी ने शुभमन गिल और जोस बटलर को पीछे छोड़ा और अब वो चौथे नंबर पर आ गए।

चौथे नंबर पर आए यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल इस लीग में 53वें मैच तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में अब चौथे नंबर पर आ गए। यशस्वी ने अब तक 12 मैचों में 471 रन बनाए हैं जबकि पहले नंबर पर विराट कोहली बने हुए हैं जिन्होंने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर साई किशोर 10 मैचों में 504 रन बनाकर मौजूद हैं। सूर्यकुमार अभी लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जबकि जोस बटलर 5वें नंबर पर आ गए तो वहीं शुभमन गिल टॉप 5 से बाहर हो गए और छठे नंबर पर चले गए।

वरुण की भी हुई टॉप 5 में एंट्री

राजस्थान के खिलाफ 2 विकेट लेते ही वरुण ने भी पर्पल कैप की रेस की टॉप 5 दावेदारों की लिस्ट में खुद को शुमार कर लिया। इस लिस्ट में पहले नंबर पर अब भी 10 मैचों में 19 विकेट लेकर प्रसिद्ध कृष्णा मौजूद हैं। दूसरे नंबर पर अभी 10 मैचों में 18 विकेट लेकर जोश हेजलवुड मौजूद हैं।

आरेंज कैप के टॉप 5 दावेदार

रैंकप्लेयरमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
1विराट कोहली111150563.12143.474418
2साई सुदर्शन101050450.4154.135516
3सूर्यकुमार यादव111147567.86172.734626
4यशस्वी जायसवाल121247147.1155.454625
5जोस बटलर101047078.33169.064621

पर्पल कैप के टॉप 5 दावेदार

रैंकप्लेयरमैचओवर्सबॉलविकेटऔसतरन4 विकेट
1प्रसिद्ध कृष्णा10392341915.372921
2जोश हेजलवुड1036.52211817.283111
3नूर अहमद11392341619.623141
4ट्रेंट बोल्ट1138.122916213361
5वरुण चक्रवर्ती11422521520.07301