सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य के तूफानी शतक से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की। प्रियांश ने 42 गेंद में नौ छक्कों और सात चौकों से 103 रन की पारी खेली। उन्होंने शशांक सिंह (नाबाद 52) के साथ उस समय छठे विकेट के लिए 34 गेंद में 71 रन की साझेदारी की जब टीम 83 रन पर पांच विकेट गंवाकर संकट में थी।
प्रियांश की पारी से पूर्व भारतीय बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रियांश भारत के लिए खेलेंगे। नवजोत ने कहा, “प्रियांश आर्य, मेरी बात पर गौर करें, वह भारत के लिए खेलेंगे और हम लंबे समय तक खेलेंगे। सचिन तेंदुलकर के बाद, वह दूसरे बल्लेबाज हैं जो चमत्कार हैं। मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं? देखिए कि उन्होंने किन परिस्थितियों में 42 गेंदों में शतक बनाया और किस तरह के गेंदबाजों का सामना किया और उन्होंने लगभग 250 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। जहां श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह सभी आउट हो गए।’
उन्होंने प्रियांश की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, ‘उनके पास अजहरुद्दीन और गुंडप्पा विश्वनाथ जैसी कलाईयां हैं। उन्होंने पॉइंट और कवर के ऊपर से छक्का लगाया और फिर उन्हीं कलाईयों का इस्तेमाल करके गेंद को मिड-विकेट की सीमा के पार पहुंचाया। उन्होंने पूरे मैदान में रन बनाए। और उनका सामना किन गेंदबाजों से हुआ? पथिराना, जडेजा, अश्विन, जिनके नाम 500 से ज़्यादा टेस्ट विकेट हैं और नूर। उन्होंने न केवल इन गेंदबाजों का सामना किया, बल्कि पंजाब को जीत दिलाने में भी मदद की और यह आश्चर्यजनक था।”