CSK vs MI, IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले लीग मैच में मुंबई के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा अपना खाता तक नहीं खोल पाए और सीएसके के खिलाफ अच्छी पारी खेलने से चूक गए। इस मैच में रोहित ने रयान के साथ पारी की शुरुआत की थी और उनसे अच्छी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन फिलहाल उन्होंने निराश कर दिया।

रोहित ने की मैक्सी और कार्तिक की बराबरी

रोहित शर्मा आईपीएल में 18वीं बार डक पर आउट हुए और वो इस लीग में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने बैटर की लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक की लिस्ट में शामिल हो गए। मैक्सवेल और कार्तिक भी इस लीग में 18-18 बार डक पर आउट हो चुके हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पीयूष चावला और सुनील नरेन मौजूद हैं जो 16-16 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले बैटर

18 – रोहित शर्मा<br>18 – ग्लेन मैक्सवेल
18 – दिनेश कार्तिक
16 – पीयूष चावला
16 – सुनील नरेन

खलील अहमद ने तीसरी बार रोहित को किया आउट

आईपीएल में ये तीसरा मौका रहा जब खलील अहमद ने रोहित शर्मा को आउट किया। रोहित का रिकॉर्ड आईपीएल में खलील के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है। रोहित ने इस लीग में अब तक खलील की 43 गेंदों का सामना किया है और इसमें सिर्फ 28 रन बनाए हैं। इस दौरान वो 3 बार आउट हुए हैं और उनका औसत 9.33 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 65.12 का रहा है।

मुंबई की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू।

मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर: विग्नेश पुथुर, अश्विनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, कर्ण शर्मा।

सीएसके की प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद।

चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर: राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद।