इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)में 4 में से 3 मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस (MI) के लिए रविवार (6 अप्रैल) को अच्छी खबर सामने आई। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) की मेडिकल टीम से फिटनेस क्लीयरेंस मिलने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 5 बार की चैंपियन टीम के स्क्वाड से जुड़ गए हैं। मुंबई इंडियंस को सोमवार (7 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ना है। इस मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में न्यू ईयर टेस्ट के दौरान सिडनी में चोटिल होने के लगभग तीन महीने बाद जसप्रीत बुमराह मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। उन्हें मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 में खेलने के लिए फिट घोषित किया गया है। मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर ‘रेडी टू रोअर’ शीर्षक से एक वीडियो जारी कर बुमराह के कैंप से जुड़ने की पुष्टि की।
बुमराह को पहले भी पीठ की समस्या रही है
ऑस्ट्रेलिया वर्कलोड ज्यादा होने के बाद पीठ में सूजन की वजह से बुमराह को घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर बैठना पड़ा। फरवरी-मार्च में दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी सीरीज से भी बाहर हो गए थे। बुमराह को पहले भी पीठ की समस्या रही है। सर्जरी के बाद वह सितंबर 2022 से अगस्त 2023 तक लगभग 11 महीने क्रिकेट से दूर रहे।
मुंबई इंडियंस के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया में बीजीटी सीरीज के पांच टेस्ट मैचों में से दो में कप्तानी करने वाले बुमराह ने 32 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। सिडनी में सीरीज के अंतिम दिन चोट के कारण वह बाहर बैठे रहे। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज जीती और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की। बुमराह आईपीएल इतिहास में लसिथ मलिंगा के बाद मुंबई इंडियंस के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने 2013 में अपने डेब्यू के बाद से 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं। IPL 2025 में 18 मैच के बाद पॉइंट टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की जानकारी के लिए क्लिक करें