इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन होना है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड जल्द ही इसकी घोषणा करने वाला है। इससे पहले 2022 में मेगा ऑक्शन हुआ था। तब दो नई टीमें गुजरात टाइटंस (GT)और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) लीग में जुड़ी थीं। जानकारी के अनुसार नवंबर अंत या दिसंबर में मेगा ऑक्शन हो सकता है। इससे पहले कौन सी टीम किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी, बीसीसीआई क्या नियम लेकर आएगा, पर्स बढ़ेगा या नहीं तमाम ऐसे मुद्दों पर चर्चा हो रही है।
ऐसे में आइए जानते हैं बीसीसीआई जब मेगा ऑक्शन का ऐलान करेगा तो किन नियमों पर सबसे ज्यादा गौर किया जाएगा:
प्लेयर रिटेंशन – प्लेयर रिटेंशन सबसे बड़ा मुद्दा होगा। 2022 में पिछली मेगा नीलामी में टीमों को केवल चार रिटेंशन की अनुमति दी गई थी। अधिकतम तीन भारतीयों को रिटेन करने की अनुमति दी गई थी। 2024 में 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिल सकती है।
पर्स – आईपीएल 2024 में हुए मिनी ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजियों का पर्स 100 करोड़ रुपये का था। बीसीसीआई इस बार रकम बढ़ा सकता है। पर्स 120 करोड़ रुपये का हो सकता है।
IPL Auction 2025 के लिए BCCI ने बनाया नया नियम, मुंबई इंडियंस की मुश्किल होगी आसान?
रिटेन प्लेयर्स की सैलरी – अगर फ्रेंचाइजियों का पर्स 120 करोड़ होता है तो टॉप रिटेंशन को 20 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। पहले टॉप रिटेंशन को सैलरी कैप का लगभग 16-17 प्रतिशत (90 करोड़ रुपये की सैलरी कैप में 15 करोड़ रुपये) मिलता था। यदि इसी सिद्धांत का पालन किया जाता है, तो इस बार टॉप रिटेन किए गए खिलाड़ी को लगभग 20 करोड़ रुपये या उससे थोड़ा अधिक मिल सकता है।
आरटीएम – राइट टू मैच कार्ड (RTM) होगा या नहीं यह भी देखने वाली बात होगी। राइट टू मैच कार्ड (RTM) टीमों को पिछले संस्करण में उनके लिए खेलने वाले किसी अनरिटेन खिलाड़ी को उस नीलामी में प्राप्त उच्चतम बोली राशि पर खरीदने की अनुमति देता है।