इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की नीलामी को लेकर फ्रेंचाइजियों और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के बीच बैठक के दौरान पंजाब किंग्स (PBKS) उन टीमों में शामिल थी, जो मेगा ऑक्शन चाहती थी। इसे लेकर बैठक के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान के साथ पंजाब किंग्स के मालिकों में से एक नेस वाडिया से बहस की भी बात सामने आई थी।

पंजाब किंग्स लीग की सबसे पुरानी टीमों में से एक है। वह आजतक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। इसका सबसे कारण यह है कि हर नीलामी में वह नई टीम बनाने की कोशिश करती है। ऐसे में वह मेगा ऑक्शन होने पर वह एक बार फिर ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ प्लान यानी नई टीम बनाने की योजना के साथ उतर सकती है। फिलहाल मेगा ऑक्शन को लेकर रिटेंशन के नियम-कायदे सामने नहीं आए हैं। पर्स का खिलाड़ियों के रिटेंशन पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। 5-6 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति मिल सकती है।

पंजाब किंग्स नहीं करेगी किसी को रिटेन

पंजाब किंग्स की टीम एक बार फिर सबसे बड़ा पर्स लेकर ऑक्शन में उतर सकती है। पिछले सीजन शिखर धवन कप्तान थे। उन्होंने संन्यास ले लिया है। ऐसे में हो सकता है कि फ्रेंचाइजी एक भी खिलाड़ी को रिटेन न करे। स्क्वाड को देखें तो भारत के सबसे बड़े खिलाड़ियों में अर्शदीप सिंह और जितेश शर्मा हैं। विदेशी नामों की बात करें तो मिनी ऑक्शन में 18.5 करोड़ में खरीदे गए सैम करन के अलावा जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन और कगिसो रबाडा हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि वह उपलब्ध होंगे या नहीं इसे लेकर सवाल बना रहता है।

किसी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करेगी पंजाब किंग्स

फ्रेंचाइजियों के पास 2 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने का भी ऑप्शन शायद ही हो। अब पंजाब किंग्स की टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं दिखता, जिसे 17-18 करोड़ रुपये देकर रोका जाए। इतनी रकम उस खिलाड़ी को मिलेगी, जिसके इर्द-गिर्द फ्रेंचाइजी टीम बनाने की कोशिश करेगी। यानी वह टीम का कप्तान होगा। अर्शदीप सिंह और जितेश शर्मा को शायद ही कोई टीम कप्तान बनाना चाहेगी।

सैम करन 7-8 करोड़ रुपये से ज्यादा शायद ही पाएंगे

शिखर धवन के चोटिल होने पर सैम करन ने पिछले साल पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। आईपीएल 2023 में उन्होंने 14 मैच में 135.96 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए। 2024 में 123.29 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए। 2024 में 10.15 की इकॉनमी से 16 और 2023 में 10.22 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में वह ऑक्शन में भी 7-8 करोड़ रुपये से ज्यादा शायद ही पाएंगे। उन्हें नुकसान होना तय है।