आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने करोड़ों लुटाए हैं। कई खिलाड़ियों पर रिकॉर्ड बोली लगी। बीते सीजन में जहां केवल दो ही खिलाड़ी 20 करोड़ का आंकड़ा छू पाए थे इस बार ऑक्शन में तीन खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है। अगर रिटेन खिलाड़ियों को मिलाकर बात करें तो आईपीएल 2025 में 6 खिलाड़ियों को 20 करोड़ से ज्यादा की रकम मिलेगी। वहीं इस बार 20 से भी ज्यादा खिलाड़ी हैं जिन्हें 15 करोड़ से ज्यादा की रकम मिलने वाली है। इसमें भारतीय खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा है।

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा पैसे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मिलेंगे। उनके लिए ऑक्शन में रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपए की बोली लगी। वह लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा होंगे। वहीं केकेआर के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर ज्यादा पीछे नहीं हैं। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 26 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा है। वहीं केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23 करोड़ 73 लाख रुपए में खरीदा है।

खिलाड़ीटीमधनराशि
ऋषभ पंतलखनऊ सुपर जायंट्स27 करोड़ रुपये
श्रेयस अय्यरदिल्ली कैपिटल्स26.75 करोड़ रुपये
वेंकटेश अय्यरकोलकाता नाइट राइडर्स23.75 करोड़ रुपये
हेनरिक क्लासेन सनराइजर्स हैदराबाद23 करोड़ रुपये
विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु</td>21 करोड़ रुपये
निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स21 करोड़ रुपये
जसप्रीत बुमराहमुंबई इंडियंस18 करोड़ रुपये
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स18 करोड़ रुपये
यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स18 करोड़ रुपये
रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स18 करोड़ रुपये
ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स18 करोड़ रुपये
पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद18 करोड़ रुपए
राशिद खान गुजरात टाइटंस18 करोड़ रुपये
अर्शदीप सिंहपंजाब किंग्स18 करोड़ रुपये
युजवेंद्र चहलपंजाब किंग्स18 करोड़ रुपए
शुभमन गिल गुजरात टाइटंस16.50 करोड़ रुपये
अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स16.50 करोड़ रुपये
सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस16.35 करोड़ रुपये
हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस16.35 करोड़ रुपये
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस16.30 करोड़ रुपये
जोस बटलरगुजरात टाइटंस15.57 करोड़ रुपए