IPL Mega Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से पिछले कुछ वर्षों में सबसे प्रतीक्षित क्रिकेट आयोजनों में से एक रही है। नीलामी प्रक्रिया यह तय करती है कि अगले कुछ सीजन में 10 में से हर फ्रेंचाइजी संभावित रूप से कैसा प्रदर्शन कर सकती है, जब तक कि टीम के फिर से नए चक्र में बदलने का समय न आ जाए।

पिछले कुछ वर्षों में, कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो बड़ी और अभूतपूर्व बोली के बाद नीलामी में काफी महंगे बिके हैं। नीलामी के दौरान कई टीमें एक खिलाड़ी को हासिल करने के लिए आपस में भिड़ती हैं, लेकिन निश्चित रूप से सफलता सिर्फ एक को ही मिलती है। आगामी 24 और 25 नवंबर को होने वाले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले यहां इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्रों में सबसे महंगे बिके खिलाड़ियों की सूची दी गई है।

किस सत्र में कौन बिका सबसे महंगा

सालखिलाड़ीकिस टीम ने कितने में खरीदा
2008एमएस धोनीचेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 मिलियन डॉलर में खरीदा
2009एंड्रयू फ्लिंटॉफचेन्नई सुपर किंग्स ने 1.55 मिलियन डॉलर में खरीदा
2009केविन पीटरसनरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) ने 1.55 मिलियन डॉलर में खरीदा
2010शेन बॉन्डकोलकाता नाइट राइडर्स ने 750000 डॉलर में खरीदा
2010कीरोन पोलार्डमुंबई इंडियंस ने 750000 डॉलर में खरीदा
2011गौतम गंभीरकोलकाता नाइट राइडर्स ने 2.4 मिलियन डॉलर में खरीदा
2012रविंद्र जडेजाचेन्नई सुपर किंग्स ने 2 मिलियन डॉलर में खरीदा
2013ग्लेन मैक्सवेलमुंबई इंडियंस ने 1 मिलियन डॉलर में खरीदा
2014युवराज सिंहरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा
2015युवराज सिंहदिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा
2016शेन वॉटसनरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) ने 9.5 करोड़ रुपये में खरीदा
2017बेन स्टोक्सराइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा
2018बेन स्टोक्सराजस्थान ने खरीदा रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा
2019जयदेव उनादकटराजस्थान रॉयल्स ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा
2019वरुण चक्रवर्तीकिंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा
2020पैट कमिंसकोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ में खरीदा
2021क्रिस मॉरिसराजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा
2022इशान किशनमुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदा
2023सैम करनपंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ में खरीदा
2024मिचेल स्टार्ककोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ में खरीदा